केनरा बैंक गोपालगंज मुख्य शाखा में एन० आर० ई० सेल का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी गोपालगंज डॉ० नवल किशोर चौधरी के कर कमलों से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया
आज केनरा बैंक गोपालगंज मुख्य शाखा में एन० आर० ई० सेल का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी गोपालगंज डॉ० नवल किशोर चौधरी के कर कमलों से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिसमें एन०आर०ई० उपभोक्ताओं को अलग से सारी बैंकिग सुविधायें उपलब्ध करायी जायेंगी इस अवसर पर जिला पदाधिकारी महोदय को पुष्प गुच्छ देकर केनरा बैक के महाप्रबंधक श्रीकांत एम ० भांडीवाड ने अभिवादन किया। दीप प्रज्ज्वनल के पश्चात जिला पदाधिकारी महोदय ने फीता काटकर भारतीय प्रवासी प्रकोष्ठ का शुभारम्भ कर विभिन्न लाभार्थियों को शिक्षा ऋण,पी०एम०ई०जी०डी०,सुक्ष्म माईक्रो फाईनेंस और गृह ऋण के लगभग एक करोड़ चालिस लाख के चेक वितरित किये इस अवसर पर भारतीय प्रवासी प्रकोष्ठ की अलग व्यवस्था के लिए धन्यवाद प्रेषित किया उन्होंने उपस्थित बैंक अधिकारियो बैंक कर्मियों और खाता धारकों को संबोधित करते हुए कहा कि गोपालगंज जिला की पृष्ठभूमि में अप्रवासियों का बहुत बड़ा वर्ग आता है जिनमें मिडिया ,सिनेमा जगत और विभिन्न क्षेत्रों में उच्च कौशल वाले भरे पड़े है और गोपालगंज जिले का लोन रिकवरी रेट बहुत अच्छा है ऐसे में अप्रवासियों के परिवारों में भारतीय प्रवासी प्रकोष्ठ की व्यापक प्रचार-प्रसार कराने और अप्रवासियों के अभिभावकों को भी बैंक द्वारा सभी प्रकार के लोन की व्यवस्था उपलब्ध करानी चाहिए। इस अवसर पर गोपालगंज शाखा के बरिष्ठ प्रबंधक रविशंकर श्रीवास्तव द्वारा लोन रिकवरी में बेहतर परिणाम स्थिति के लिए महोदय के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया ।वहीं लाभार्थियों द्वारा अपने संबोधन में जिला पदाधिकारी को खाता धारकों के हित मे दिये गये बैंक अधिकारियों को सुझाव के लिए सह्रदय आभार ज्ञापित किया गया।