मां केसरी देवी जन सेवा केंद्र पर समाज के हर जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ सेवा, शिक्षा प्रशिक्षण एवं कौशल विकास की मुफ्त सुविधा उपलब्ध होगी
नई दिल्ली, 28 जुलाई 2024 : केसरी देवी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए सम्मान के संग सहायता के मूल मंत्र के साथ दिल्ली के भोगल में मां केसरी देवी जन सेवा केंद्र का आज दिनांक 28 जुलाई को उद्घाटन किया गया l इस जन सेवा केंद्र का शुभांरभ ट्रस्ट के संस्थापक चेयरमैन मनोज गौतम द्वारा किया गया l सेवा केंद्र पर जरूरतमंद एवं गरीब के लिए मुफ्त स्वास्थ सेवा, कौशल विकास एवं शिक्षा व प्रशिक्षण उपलब्ध कराई जाएगी l जन सेवा केंद्र के पहले दिन लगाए गए फ्री चेकअप कैंप में भारी संख्या में लोगों ने अपना स्वाथ्य चेकअप एवं आंखों की जांच कराई l यह सेवा कल से प्रतिदिन जन सेवा केंद्र के परिसर में उपलब्ध होगी l
इस अवसर पर मनोज गौतम ने बताया कि इस जन सेवा केंद्र के स्थापना के पिछे हमारा मुख्य ध्येय समाज के उन वर्गों तक स्वास्थ्य सेवा, कौशल विकास एवं रोजगारपरक शिक्षा पहुंचाने का एक प्रयास है जो पैसे के अभाव में इनसे वंचित रह जाते हैं l मेरा मानना है कि समाज से ही आप को जीवन में बहुत कुछ मिलता है तो आपका भी कर्तव्य है कि उसका कुछ हिस्सा आप समाज को वंचितों के सेवा के रुप में लौटाएं l मैं भी अपनी मां केसरी देवी के स्मृति में समाज के जरोरतमंद के लिए मुफ्त सेवा प्रदान करने का यह एक छोटा सा प्रयास शुरू किया हूं l
इस सेवा केंद्र में प्रतिदिन रोगों की जांच व ईलाज, जोड़ों का दर्द का ईलाज एवं फिसियोथेरपी, मां की रसोई ( भोजन सेवा) , चश्मा वितरण, कौशल विकास एवं शिक्षा व प्रशिक्षण की मुफ्त सुविधा उपलब्ध होगी