सदर विधायक और महापौर ने प्रतिमा बदलवाने और सीओ सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया कार्यवाही का आश्वाशन दिया
झांसी। इलाईट चौराहा स्थित गणेश शंकर विद्यार्थी पार्क में लगी पत्रकार शिरोमणि गणेश शंकर विद्यार्थी जी की प्रतिमा पेड़ काटने के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई थी। लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार और मजदूरों के खिलाफ कार्यवाही और प्रतिमा को बदलवाने के लिए नवाबाद थाना मे दिया था। पुलिस द्वारा चार दिन बाद भी कार्यवाही न करने पर आज आक्रोशित पत्रकारों ने झांसी मीडिया क्लब के तत्वाधान में पार्क में धरना प्रदर्शन किया।
जिसकी सूचना मिलते सदर विधायक रवि शर्मा और महापौर ने पत्रकारों से संपर्क कर प्रतिमा बदलवाए जाने का आश्वाशन दिया। वही धरना स्थल पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने लापरवाह ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही का आश्वाशन दिया। इसके बाद सभी पत्रकारों ने धरना समाप्त कर दिया। धरना प्रदर्शन में झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार शशांक त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू, वरिष्ठ पत्रकार शीतल प्रसाद तिवारी,मोहम्मद कलाम कुरैशी, रानू साहू, अतुल वर्मा, इमरान खान, मोहम्मद सैफ, रवि शर्मा, अमित रावत, राहुल कोस्टा, राकेश शर्मा, राहुल उपाध्याय, बृजेश परिहार, राम नरेश शर्मा, राजीव सक्सेना, आमिर खान, दीप चंद्र चोबे, धीरज शिवहरे, मनीष अली, अंसार हुसैन, रोहित झा, प्रदीप बर्मा, आदि पत्रकार उपस्थित रहे।