आज दिनांक 23.11.2023 को मद्यनिषेध दिवस 2023 के अवसर पर नशा मुक्त बिहार मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। उक्त मैराथन की कुल लम्बाई 7.1 किलोमीटर थी जो खेल परिसर गया से शुरू होकर आशा सिंह मोड़, र्मिजागालीब, रेलवे गुमटी नं0 01, काशीनाथ मोड़, गेवालविगहा पुलिस लाईन होते हुए खेल परिसर में ही समापन हुआ।
उक्त मैराथन दौड़ में पुलिस केन्द्र गया के प्रशिक्षु आरक्षियों के द्वारा भी भाग लिया गया।
पुरूष वर्ग के मैराथन का शुभारंभ वरीय पुलिस अधीक्षक, गया श्री आशीष भारती द्वारा हरी क्षंडी दिखाकर किया गया जबकि महिला मैराथन को सहायक आयुक्त मद्य निषेध, गया श्री प्रेम प्रकाश ने रवाना किया।
उक्त मैराथन को शुभारंभ करने के पश्चात वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय गया द्वारा स्वंय भी मैराथन दौड़ में शामिल होकर मैराथन दौड़ को पुरा किया गया जिससे सभी प्रतिभागीयों में अपूर्व जोश का संचार हुआ।
उक्त मैराथन के विजेताओं को वरीय पुलिस अधीक्षक, गया, अपर पुलिस अधीक्षक, गया एवं सहायक आयुक्त मद्य निषेध गया द्वारा पुरूस्कृत किया गया।