गया के मानपुर स्थित मास्टर अकैडमी कोचिंग सेंटर में आज पारा मेडिकल और पॉलिटेक्निक के छात्रों का विदाई समारोह आयोजन किया गया। इस कोचिंग के साथ-साथ छात्रों के मनोबल को बढ़ाने के लिए बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष जनता दल यू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ पुष्पेंदु पुष्प छात्रों के बीच मौजूद रहे।अंग वस्त्र देकर मास्टर अकादमी कोचिंग सेंटर के संस्थापक मनीष सर ने सम्मानित किया।वही इस कोचिंग में पढ़ा रहे शिक्षक ऋषि सर सरकारी शिक्षक के पद -भार को ग्रहण किया है, उन्हें भी आज विदाई समारोह में पुष्पेंदु पुष्प सर ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया, साथ ही मंच को संचालन कर रहे मास्टर एकाडमी कोचिंग सेंटर के संस्थापक शिशुपाल सर एवं मनीष सर ने बताया कि इस कोचिंग में हर वर्ग के छात्र मौजूद है अनुसूचित जाति,जनजाति के साथ-साथ गरीब जनता के बच्चे लोग भि सामिल रहे हैं।
इस कोचिंग में आए और अपने उज्जवल भविष्य एवं माता-पिता का नाम रौशन करने के लिए फ्री ऑफ कॉस्ट सेवा ग्रहण करें। मास्टर एकेडमी कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे छात्र जो टॉप 10 में आये हुए गुड़िया कुमारी, सोनाली कुमारी, सौम्या सिंह, खुशबू कुमारी, मौसम कुमारी, माधुरी कुमारी, काजल कुमारी, अमृता शर्मा, नेहा कुमारी, प्रियंका कुमारी, अंचल कुमारी, माधुरी रानी, विकास कुमार, सचिन कुमार, संजीव कुमार, एमडी रहमान, आयुष कुमार, विकास कुमार, प्रिंस कुमार, अंशु कुमार, चंदन कुमार, विकास रॉय, सचिन कुमार को मोमेंटो एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही छात्रों के उज्वल भविष्य के लिए कामना किया गया।
इस मौके पर राकेश सर, सतीश सर, नीतीश सर के साथ कई शिक्षक, छात्र एवं छात्रों के अभिभावक मौजूद रहे इस कोचिंग में मार्गदर्शन देने वाले शिछको ने बताया की हम गरीब लडको को आगे की मंगलमय भविष्य की कामना करते है की वो इस कोचिंग में आकर अपना माता पिता के सपनो को उज्जागर करे हम सभी कोचिंग संस्थान के शिक्षको के द्वारा विशेस तरीके से छात्राओं की पढ़ाई में मदद कराएगी