नेशनल पैंथर्स पार्टी दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष राजीव जोली खोसला ने आज पैंथर्स पार्टी मुख्यालय एक प्रेस वार्ता में जम्मू कश्मीर में 7 जवानों के शहीद होने पर श्रद्धांजलि दी और कहां की पैंथर्स परिवार ने प्रधानमंत्री जी को 18 मई को एक पत्र लिखा जिसमें मांग की जम्मू एंड कश्मीर में प्रीपेड मोबाइल सेवा चालू करने के लिए भारत के अन्य सभी राज्यों में प्रीपेड मोबाइल सेवा चालू है सिर्फ जम्मू कश्मीर को छोड़कर! क्या जम्मू कश्मीर भारत का अंग नहीं है !पैंथर्स पार्टी प्रधानमंत्री से पूछना चाहती है !क्योंकि आज पूरे हिंदुस्तान की जनता के पास पोस्टपेड की जगह प्रीपेड मोबाइल ही है पोस्ट पेड़ इतने महंगे पड़ते हैं कि आज के महंगाई के जमाने में उनका खर्चा भर पाना बहुत मुश्किल है पार्टी मांग करती है कि श्री अमरनाथ जी यात्रा आरंभ होने से पहले प्रीपेड मोबाइल सेवा आरंभ की जाए यह कोई सिक्योरिटी रीजन का मकसद नहीं है जिसने जो करना है वह कर रहा है चाहे प्रीपेड हो या पोस्टपेड हो! पार्टी अन्यथा मंत्रियों का घेराव करेगी
प्रेस वार्ता में मौजूद स्वर्ण सिंह यादव मजदूर नेता, पवन कुमार जिलाध्यक्ष शाहदरा ,समाज सेवक चमन नागर और हितेश शर्मा , आर्यन उनियाल कृष्ण मोहन भारद्वाज , सुरेंद्र पुष्करणा और समर्पण सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्षा शैल पासवान मंजू सुखवाल , आरती ने भी अपना पूरा समर्थन दिया कि जम्मू-कश्मीर में प्रीपेड मोबाइल सेवाएं शीघ्र लागू की जानी चाहिए