जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को किया नमन-खोसला

दिल्ली – नेशनल पैंथर्स पार्टी दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष श्री राजीव जौली खोसला ने जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को किया नमन। 13 अप्रैल, 1919 को हो रही एक बड़ी शांति सभा पर बड़ी बेदर्दी से गोलियां बरसाई गई। वहां से निकलने का रास्ता भी बहुत छोटा था, जहां अंग्रेजी सेना तैनात थी, जिसमें अनुमान है कि 379 लोग मारे गये, 12 सौ से अधिक घायल हुए और 192 गंभीर रूप से घायल हुए। ब्रिटिश सरकार ने नरसंहार के लिए कभी औपचारिक रूप से माफी नहीं मांगी। नरसंहार का बदला शहीद ऊधम सिंह ने 1940 में लंदन में जाकर जनरल डायर को मारा। लंदन पहुंचने के लिए उन्होंने विभिन्न नामों से  पहचान बनाकर लंदन पहुंचे और अपने भारतीयों की मौत का बदला लिया।

पैंथर्स पार्टी सुप्रीमो प्रो. भीम सिंह ने पैंथर्स पार्टी का गठन 23 मार्च, 1982 को शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के शहीदी दिवस पर जनता को न्याय-अधिकार दिलाने के लिए किया। पूरे भारतवर्ष में पार्टी के नुमाइंदों में सड़क से सुप्रीम कोर्ट तक जनता आवाज उठायी और आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक पैंथर परिवार ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *