आज इंटरनेशनल जेसी वीक नमस्ते 2022 के तहत जेसीआई झांसी मनस्विनी द्वारा इंटरनेशनल जेसी वीक का भव्य रूप से आज होटल प्रभा में समापन किया गया।।
चार्टर अध्यक्ष रजनी गुप्ता तथा रजनी वर्मा की अध्यक्षता में आज यह कार्यक्रम प्रभा होटल में संपन्न हुआ।साउथ इंडियन थीम में मनस्विनी की सदस्याओं ने एक अलग ही रंग बिखेरा।। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती सुनीता शर्मा जी (पत्नी, सदर विधायक श्री रवि शर्मा जी),, विशिष्ट अतिथि महिला थाना अध्यक्ष एस ओ नीलेश कुमारी, रजनी गुप्ता, रजनी वर्मा, वीक डायरेक्टर सपना सराओगी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर विनीता नगरिया, तथा सचिव अंजलि त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। इसके पश्चात गणेश वंदना तथा जेसी आस्था वाचन के साथ कार्यक्रम आगे बढ़ा। वीक डायरेक्टर सपना सराओगी द्वारा पूरे हफ्ते की प्रोजेक्ट्स की रिपोर्ट सदन में पेश की गई।।
रिपोर्ट के बाद कार्यक्रम में जेसीआई मनस्विनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स द्वारा छ: दिनों में किए हुए कार्यक्रमों के लिए सभी को अवार्ड से सम्मानित किया गया।। इसमें बिजनेस विमेन इंटरप्रेन्योर डे के लिए शालू गर्ग को,, बेसिक मैनर्स एंड एटिकेट की ट्रेनिंग के लिए राखी बुधराजा,, बूस्टर डोज कैंपेन के लिए रजनी वर्मा,, पैदल चलने पर प्रेरित करने के लिए पल्लवी चतुर्वेदी,, 200 बैग्स डिस्ट्रीब्यूशन करने के लिए राम श्री बरसैंया,, कंस्यूमर राइट्स पर ट्रेनिंग के लिए कल्पना गुप्ता,, सीनियर जेसीज अवार्ड के लिए विनीता नगरिया को,, जेसीआई मनस्विनी के महानगर महिला व्यापार मंडल के साथ गठबंधन के लिए निधि नगरिया को,, प्रोजेक्ट डायरेक्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया।। ग्रेट डे सेलिब्रेशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर के लिए अंजली त्रिपाठी तथा पूरे हफ्ते सभी कार्यक्रमों के बेहतर संयोजन के लिए सपना सरावगी को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जेसी निधि नगरिया तथा जेसी प्रभा सरावगी को नये सदस्य जोड़ने के लिए रजनी गुप्ता द्वारा स्पेशल गिफ्ट दिया गया।।
कार्यक्रम में चार्टर अध्यक्ष रजनी गुप्ता, रजनी वर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती सुनीता शर्मा जी (पत्नी, सदर विधायक श्री रवि शर्मा जी),, महिला थाना अध्यक्ष एस ओ नीलेश कुमारी जी,, अंजलि त्रिपाठी, सपना सराओगी, विनीता नगरिया, सुनीता अग्रवाल, शालू गर्ग ,पल्लवी चतुर्वेदी, मनीला गोयल, अंजू सोनी, मधु, निशा, विनीता नगरिया, स्वप्निल, राधा, नमिता, शेफाली, प्रभा गुप्ता ,अलका मित्तल, कल्पना गुप्ता, उर्मिला पटेरिया, अवंतिका अग्रवाल, रामश्री बरसैंया, रजनी सेठ, सीमा तिवारी इत्यादि शामिल हुए।
कार्यक्रम का संचालन चार्टर अध्यक्ष रजनी गुप्ता ने तथा अंत में सभी का आभार सपना सरावगी तथा अंजलि त्रिपाठी ने व्यक्त किया।।