आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला के क्रम में पुलिस लाइन झाँसी में सम्मान समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी कर्मचारी गण को किया गया सम्मानित
झाँसी पुलिस के उल्लेखनीय एवं सराहनीय कार्य करने वाले 75 पुलिस अधि0/कर्मचारी गण को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित
सम्मान समारोह कार्यक्रम में मा0मंत्री भारत सरकार, डीआईजी रेन्ज झाँसी, डीएम एवं एसएसपी झाँसी सहित समस्त वरिष्ठ अधिकारी गण रहे मौजूद
शासन की मंशा के अनुरूप चलाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला के क्रम में पुलिस लाइन झाँसी में सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि मा0 मंत्री भारत सरकार श्री भानु प्रताप, विशिष्ट अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी श्री जोगेंद्र कुमार, जिलाधिकारी झाँसी श्री रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी श्री शिवहरी मीना मौजूद रहे।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में माननीय मंत्री महोदय द्वारा जनपद के सेवा निवृत्त पुलिस अधिकार/कर्मचारी गण को श्रीफल, मिष्ठान एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तथा उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा सेवा निवृत्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गण को परिवार के सदस्य के रुप में हमेशा सहयोग प्रदान का आश्वासन दिया गया तथा पुलिस विभाग को उनके अनुभवों के सार्थक लाभ की अपेक्षा की गयी।
तदोपरांत, जनपदीय पुलिस द्वारा सराहनीय एवं उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 75 पुलिस अधि0/कर्म0 गण को मा0 मंत्री भारत सरकार द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा पुलिस कर्मियों से पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से उत्तर प्रदेश पुलिस के ऐतिहासिक गौरव को बरकरार रखने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नैपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर श्री विवेक त्रिपाठी, समस्त क्षेत्राधिकारी गण सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।