झांसी डिवीजन बार एसोसिएशन का काम कमिश्नरी झांसी मंडल झांसी द्वारा दिनांक 17-12-2022 को डिवीजनल बार एसोसिएशन की साधारण सभा की बैठक अध्यक्ष, श्री लखनलाल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण मोर्चा हेतु आज बार एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा समर्थन दिया। जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री राजीव कुमार खरे एड0 ने कहा कि बुन्देलखण्ड राज्य बुन्देली अधिवक्ताओं की प्राथमिकता है, जिससे बुन्देलखण्ड का विकास एवं झांसी को राजधानी के रूप में गौरान्वित होने का अवसर मिलेगा। वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सीताराम श्रीवास्तव ने कहा कि बुन्देलखण्ड राज्य बनने से अधिवक्ताओं को हाईकोर्ट व बोर्ड के न्यायालयों का लाभ स्थानीय स्तर पर मिलेगा। श्री रामप्रकाश अग्रवाल एड० व श्री बी0के0 माहेश्वरी एड० ने बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण का समर्थन करते हुए कहा कि राज्य बनने से बुन्देलखण्ड की गरीब व पिछड़ी जनता भी लाभान्वित होगी।
पृथक राज्य वर्तमान परिस्थितियों में आवश्यक हो गया, क्योंकि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है। पृथक राज्य का निर्माण शीघ्रातिशीघ्र हो, इसके जिए एसोसिएशन के सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राज्य निर्माण में अधिवक्तागण महती भूमिका निभाते हुये समर्थन करेंगे डिवीजनल बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्तागण धरना प्रदर्शन, जन आन्दोलनों में अपनी सुविधा अनुसार भाग लेगें। संचालन महासचिव अधिवक्ता उमेश शर्मा ने किया। बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा समर्थन पत्र लेने वालों में भानू सहाय, वरूण अग्रवाल, रघुराज शर्मा, गिरजा शंकर राय, कुंवर बहादुर आदिम , प्रदीप झा, के साथ रामप्रकाश मिश्रा एड0, देवराज सिंह कुशवाहा एड. मनीष श्रीवास्तव एड० विनोद कुमार सिंह एड० अम्बिका प्रसाद कुशवाहा एड० के०के० खरे एड०. रविकान्त अग्रवाल एड०. व अशोक वर्मा एड० गोलू ठाकुर, अन्नू मिश्रा, प्रभुदयाल कुशवाहा आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महासचिव श्री उमेश शर्मा एड० द्वारा किया गया।