नई दिल्ली- तिलक नगर विधानसभा के अंतर्गत चौखंडी रोड़ पर मेगा हेल्थ कार्ड वितरण कैंम्प का आयोजन एक भव्य समारोह कर के आज किया गया यह समारोह वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव बब्बर उपाध्यक्ष दिल्ली प्रदेश भाजपा द्वारा आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर रामवीर सिंह बिधूड़ी विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष मौजूद रहे और उन्होंने लाभार्थी लोगोंको हैल्थ कार्ड वितरण किए इस कैंप में एक हजार के करीब हेल्थ कार्ड बनाकर लोगो वितरण किए गए इस अवसर पर बोलते हुए राजीव बब्बर उपाध्यक्ष दिल्ली प्रदेश भाजपा ने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आयुष्मान योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपए तक के इलाज की सुविधा भारत के सभी लोगों को इस योजना के अंतर्गत दी है और इसी आयुष्मान योजना के अंतर्गत यह हेल्थ कार्ड बनाए गए हैं पर दिल्ली के नागरिकों का दुर्भाग्य है कि दिल्ली में केजरीवाल की निकम्मी सरकार ने इस योजना को दिल्ली मे लागू नहीं किया उन्होंने कहा कि जब भी यह योजना निकट भविष्य मे दिल्ली में लागू होगी तो तब हम सभी लोगों को इसका बहुत फायदा मिलेगा इस अवसर पर भाजपा विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा की केजरीवाल सरकार जानबूझकर इस आयुष्मान योजना को दिल्ली में लागू नहीं कर रही क्यों की यह केजरीवाल की सरकार जनता हितेषी सरकार नहीं है उन्होंने कहा की इस योजना को दिल्ली में लागू करवाने के लिए भाजपा जल्द ही एक आन्दोलन दिल्ली में शुरू करेगी, इस अवसर पर पश्चिमी जिला अध्यक्ष सचिन भसीन ,, सतेंदर सिंह प्रभारी पश्चिमी जिला भाजपा, रमेश खन्ना पूर्व जिला अध्यक्ष,हरिश ओबराय, सत्यनारायण डंग,पश्चिमी जोन चेयरमैन एवं निगम पार्षदा श्वेता सैनी, निगम पार्षदा रीटा ओबरॉय, पश्चिमी जिला महिला मोर्चा अध्यक्षा रेनू भल्ला, रितु बक्शी, तिलक नगर की उपाध्यक्षा कविता शर्मा आहुजा, महावीर नगर के मंडल अध्यक्ष अमित कोहली, विष्णु गार्डन के मंडल अध्यक्ष राजकुमार, टैगोर गार्डन के मंडल अध्यक्षा सुनीता पाल, केशोपुर मंडल से परमजीत कौर, सुरेन्द्र चौधरी, चरनजीत सिंह लवली रिंकू रिडनाल, अल्पना सोनी, सुमन खरवाल पश्चिमी जिला मीडिया प्रभारी अमरजीत सिंह अमर पश्चिमी जिला के मुख्य प्रवक्ता रजनीश दिवान, जिला उपाध्यक्ष इन्द्रजीत बल्ली आदि मंच पर मोजूद रहे इस के अलावा पश्चिमी जिला के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के लोग इस अवसर पर मौजूद रहे गौरतलब है कि राजीव बब्बर द्वारा तिलक नगर विधानसभा के अंतर्गत जगह-जगह कैंप लगाकर यह हेल्थ कार्ड बनाए गए थे जो आज एक हजार के करीब हेल्थ कार्ड लोगो मे मेगा हेल्थ कार्ड वितरण समारोह करके लोगों में वितरण किए गए इस कार्यक्रम मे विनय राणा एवं ममता ग्रोवर की विशेष भूमिका रही।