अवैध तमंचा कारतूस, नगदी व मोटर साइकिल बरामद*
झांसी थाना सीपरी बाजार पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो असलहे से लैश होकर रक्सा की तरफ से झाँसी शहर की तरफ आ रहा है। यह व्यक्ति किसी गंभीर घटना को अंजाम देने की फिराक़ में है।
मुखबिर की सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी मसीहागंज (थाना सीपरी बाजार) द्वारा पुलिस टीम के साथ हाई-वे पर पहुँज नदी पुल के पास चेकिंग की जा रही थी। समय करीब 09.00 बजे रक्सा की तरफ से आती हुई मोटर साइकिल को पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। रुकने के बजाय उसने मोटर साइकिल की रफ्तार तेज कर ली, जिससे आगे जाकर आश्रम के बगल में फिसल कर गिर गया तथा थोड़ा बगल होकर पुलिस पार्टी पर फायर शुरु कर दिया। पुलिस पार्टी द्वारा बदमाश को ललकारा गया तथा उस पर आवश्यक बल प्रयोग करके पुलिस हिरासत में ले लिया गया।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान रवि सोनी पुत्र सियाराम सोनी नि. सवोर थाना सवोर जिला भागलपुर बिहार उम्र करीब 42 वर्ष के रुप में हुई। बदमाश के द्वारा विगत दिवस थाना सीपरी बाजार क्षेत्र के मोहल्ला आदर्शनगर में विजय खन्ना के घर लूट की घटना कारित की गयी थी, जिस संबंध में थाना स्थानीय पर अंतर्गत धारा 392 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से-
1. 01 तमंचा 315 बोर
2. 01 जिन्दा कारतूस
3. 01 खोखा कारतूस
4. 01 मोटर साइकिल (होण्डा शाइन, काले रंग की)
5. लूटे गये सामान के बिक्रय से प्राप्त 9700/- रु. नगद बरामद हुआ।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना सीपरी बाजार पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। शांति एवं कानून व्यवस्था संबंधी स्थिति सामान्य है।