दक्षिणी दिल्ली के छत्तरपुर में किया गया सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन.. बांटे गए दिव्यांगजन को निःशुल्क सहायक उपकरण…
आज दक्षिण दिल्ली के सांसद श्री रमेश बिधुड़ी नेतृत्व में छतरपुर स्थित ओशियन पलर् रिट्रिट रिसोटर्, नई दिल्ली में सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया। जहाॅं एडिप योजना के तहत बिधूड़ी ने दक्षिणी दिल्ली के दिव्यांगजन को निःशुल्क सहायक उपकरणों वितरित किए।
इस अवसर पर सांसद श्री रमेश बिधुड़ी ने भारत सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिव्यांगजन के लिए शुरू की उक्त योजना उनकी पीड़ा कम करने के लिए काफी महत्वपूर्ण है। बिधूड़ी ने बताया कि सबका साथ, सबका विकास की नीति पर चलने वाली गरीबों को समपिर्त मोदी सरकार की इस योजना के तहत आज दक्षिणी दिल्ली के 129 दिव्यांगजन को स्वास्थ्य जांच के पश्चात उनकी आवश्यकता के अनुसार सहायक उपकरणों का वितरण किया जा रहा है। इससे पहले दक्षिणी दिल्ली में दो बार उपकरण वितरण कैम्प आयोजित किए गए थे जिनमे 572 व 215 दिव्यांगजन लाभांवित हो चुके हैं अब तक कुल 916 दिव्यांगजन को ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन आदि 21 प्रकार के सहायक कृत्रिम उपकरणों का वितरण किया गया है जो उनके लिए एक बहुत बड़ा सहयोग है। ये ऐसे यंत्र हैं जिनका आथिर्क रूप से कमजोर दिव्यांग व्यक्ति उपयोग नहीं कर पाते थे।