दिल्ली जल बोर्ड डायरेक्टर ने दी जल परीक्षा:जिस पानी पर BJP नेता ने फटकारा, उसी से नहाकर बोले- जहरीला नहीं, साफ है

 

दिल्ली बोर्ड के जिस अफसर से भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने बदसुलुकी की, आज उसी अफसर ने अपनी जल परीक्षा दी है। जल बोर्ड के डायरेक्टर संजय शर्मा ने रविवार को यमुना के पानी से स्नान किया। साथ ही ये भी बताया कि यमुना का पानी स्वच्छ है, जहरीला नहीं है। दो दिन पहले भाजपा सांसद ने संजय शर्मा को फटकार लगाया था और यमुना के पानी में नहाने की चुनौती दी थी।

यमुना में बेझिझक डुबकी लगाए- संजय शर्मा

नहाने के बाद संजय शर्मा ने कहा कि पानी का BOD (बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड) लेवल 12-13 है। जबकि TSS (टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम) 20 के नीचे है, फास्फेट 0.1 और डिसोल्वड ऑक्सीजन 7.0 से ज्यादा है। यमुना नदी का पानी स्वच्छ है। लोग इसमें बेझिझक होकर डुबकी लगा सकते हैं।

डायरेक्टर ने सांसद के खिलाफ की थी शिकायत

संजय शर्मा ने इस मामले में भाजपा सांसद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने शिकायत में कहा कि 28 अक्टूबर को वे ओखला बैराज कालिंदी कुंज पर ड्यूटी पर थे और यमुना में एन्टी फोमिंग केमिकल का छिड़काव करा रहे थे। उसी दौरान परवेश वर्मा और तजिंदर बग्गा वहां आकर उन्हें धमकाने लगे और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। संजय शर्मा दिल्ली जल बोर्ड में ट्रीटमेंट क्वालिटी कंट्रोल के डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।

अफसर सफाई देते रहे, सांसद ने एक नहीं सुनी दो दिन पहले छठ पूजा को लेकर यमुना नदी की स्थिति के बारे में जानने पहुंचे सांसद वर्मा ने DJB के अधिकारी से बदसलूकी की थी। उन्होंने अफसर को फटकार लगाते हुए कहा था कि ये तुझे आठ सालों में याद नहीं आया? यहां तुम लोगों को मार रहे हो, पिछले आठ सालों में यमुना साफ नहीं कर पाए।

अधिकारी ने कहा कि आप कैसे कह सकते हैं कि इससे लोग मर रहे हैं। सांसद ने कहा- तू इसमें डुबकी लगाकर दिखा। अधिकारी ने कहा- आप गुस्सा क्यों कर रहे हैं, यह अप्रूव्ड है साफ करने के लिए डाला जा रहा है। सांसद ने उसकी एक नहीं सुनी और कहने लगे कि इसे तेरे सिर पर डाल दूं। बकवास कर रहा है। शर्म नहीं आती। प्रवेश वर्मा यहीं नहीं रुके। उन्होंने अफसर को बेशर्म, घटिया आदमी तक कह दिया।

 

सांसद ने दी अपनी सफाई

प्रवेश वर्मा ने DJB अधिकारी से बदसलूकी मामले में अपनी सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि आज यमुना के पास छठ घाट का दौरा करने पर हमें वहां जहरीले केमिकल के कंटेनर मिले। इस केमिकल को नदी में डाला जाएगा। वहां मौजूद अधिकारी से पूछा कि लोगों को नुकसान के लिए कौन जिम्मेदार होगा। उनसे बार-बार कहा कि यमुना नदी में केमिकल न डालें। अगर अधिकारी इस मामले में मेरी बात नहीं सुनते हैं तो मैं नाराज कैसे नहीं हो सकता? दिल्ली की जनता के हित के लिए अगर मुझे इस तरह से बात करनी पड़े तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है, यह सही है। दिल्ली सरकार इस साल छठ पूजा पर 25 करोड़ खर्च करेगी। CM अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इसकी घोषणा की। 30 से 31 अक्टूबर तक दिल्ली में इस बार 1100 स्थानों पर छठ की पूजा की जाएगी। इन स्थानों पर टेंट, पावर बैकअप, टॉयलेट, CCTV, LED स्क्रीन, पानी और फर्स्ट एड जैसी सुविधाओं पर ये पैसे खर्च किए जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *