दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान जी की अध्यक्षता में आयोग के सदस्य बिंद्रा जी और नैंसी जी के सहयोग से सभा का आयोजन किया गया राजीव जोली खोसला ने चार साहिब जादों को किया नमन और शहीद उधम सिंह जी को दी पुष्पांजलि और बताया कि सिखों की कुर्बानी की अनेकों गाथाएं संसार के लिए अहम हैं जिसमें गुरु गोबिंद सिंह जी के चार पुत्र, अजित सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह ने मुगलों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण लड़ाई में अपने जीवन का बलिदान दिया था।
आज हम सबको नमन करते हैं और आज शहीद उधम सिंह जी के 124वें जन्म दिवस के अवसर पर आयोग के सभागार में सभी राष्ट्रभक्तों ने पुष्पांजलि अर्पित की,उधम सिंह जी ने 1919 जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला 1940 में जनरल डायर को लंदन में मार कर लिया था,सिखों को यह प्रेरणा अपने गुरु की कुर्बानी से ही मिली कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राज त्रिपाठी क्रांतिकारी शहीद जमुना प्रसाद त्रिपाठी के पोते जो पिछले 51 वर्षों से उत्तर प्रदेश मैनपुरी में शहीदी मेले का आयोजन कर रहे हैं जो एक ऐतिहासिक मेला होता है! कार्यक्रम में उपस्थित नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के संस्थापक सुशील खन्ना जो भारत को नशा मुक्त बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं, कार्यक्रम में उपस्थित साध्वी रेणुका शर्मा जो पिछले काफी समय से गौरक्षा पर आंदोलन कर रही हैं रिजवान भाई,हितेश शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय मॉडल उधम सिंह जी के जीवन का सोलो एक्ट किया वा चार साहिब जादों की कुर्बानी का व्याख्यान भी किया,