दिल्ली के श्री सत्य साईं ऑडिटोरियम,में एडीआर फाउंडेशन तथा आर के सरकार के सहयोग से मंदाकिनी प्रोडक्शंस द्वारा मौसिकी ( द्वितीय अनुभाग ) का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश सुधीर कुमार जैन एवं उनकी पत्नी नैना जैन उपस्थित हुए
इस संगीत की संध्या की शोभा कई सरकारी,राजनीतिक एवं बॉलीवुड के गणमान्य व्यक्तियों ने भी बढ़ाई
जिनमें आनंद मोहन बजाज ( डिप्टी सीएजी ),राजेश केडिया (आईआरएस,प्रिंसिपल कमिश्नर,इनकम टैक्स ),दीपक केडिया (आईपीएस),आर के सरकार,आनंद साहू (सामाजिक कार्यकर्ता एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता ),राहुल मित्रा(फ़िल्म प्रोडूसर),मनोज केडिया(चेयरमैन,प्रेमलता केडिया एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट),सुशील अग्रवाल(चेयरमैन,ADR फाउंडेशन),आदि लोग मौजूद रहे
इस अवसर पर ADR फाउंडेशन तथा प्रेमलता केडिया एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट,द्वारा महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए 7 उद्यमी महिलाओं को सिलाई मशीन की पूरी किट दान की गई तथा 7 शारीरिक विकलांग बच्चों को 11,000 रुपये प्रतिव्यक्ति के हिसाब से प्रोत्साहन राशि मुख्य अतिथि न्यायाधीश डॉक्टर सुधीर कुमार जैन के हाथों वितरित की गई ।
इस सामाजिक पहल के उपरांत संगीत एवं नृत्य का अत्यंत मनमोहक संगम मंदाकिनी प्रोडक्शंस टीम के संयोजन से प्रस्तुत किया गया
मुख्य अतिथि एवं गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा दीप प्रज्वलन के पश्चात, सर्वप्रथम पंछी केडिया द्वारा कथक नृत्य के भाव में गणेश वंदना का मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया
इस अवसर पर बॉलीवुड की मशहूर गायिका एवं मंदाकिनी प्रोडक्शंस की संस्थापक मंदाकिनी बोरा ने बताया कि मौसिकी एक वार्षिक समारोह है संगीत,नृत्य एवं कला का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जाने का प्रयास किया जाता है तथा मौसीकी के द्वितीय अनुभाग में लोक संगीत को फ्यूज़न के साथ पेश किया गया है जिसकी अत्यंत मनमोहक झलक आसामी लोक गीत“कोमोला शुंदरी नाचे”में देखने को मिला ।
संगीत के अन्य रंग जैसे सूफ़ी,ग़ज़ल, बॉलीवुड,भक्ति गीतों को मंदाकिनी बोरा के अलावा अन्य मँझे हुए गायक कलाकारों जैसे श्रृष्टि केडिया,कृष्णा मित्तल,विजय केडिया,जावेद हुसैन,वंदना जैन आदि ने प्रस्तुत किया जिसे दर्शकों ने बहुत ही सराहा
गायकों का साथ चुनिंदा उस्तादों ने दिया जिनमें हारमोनियम पर रफ़ी ख़ान,की बोर्ड पर विनीत कुमार,सारंगी पर एहसान अली,तबला पर परवेज़ हुसैन,ड्रम्स पर अनुराग,ऑक्टोपैड पर संजय,बांसुरी पर अनुराग रस्तोगी,ढोलक पर विशाल,गिटार पर ऋषभ एवं धीरज,सुहेब और जोहैब कोरस में थे ।
कार्यक्रम का प्रबंधन एवं मंच का संचालन Auctus Resources कंपनी के संस्थापक विजय तिवारी द्वारा किया गया ।