आज दिल्ली में सभी हिन्दू संगठनों की तरफ से कई दिनों से चल रहे विवाद और सिर कलम गैंग के खिलाफ दिल्ली के मंडी हाउस से लेकर जंतर-मंतर तक मार्च निकाला गया विरोध प्रदर्शन में शामिल संगठनों ने इस आयोजन को संविधान संकल्प यात्रा का नाम दिया है।
Udaipur हत्याकांड और Amravati हत्याकांड के विरोध में और काली फ़िल्म के विवादित पोस्टर पर तमाम हिन्दू संगठनों ने धरना प्रदर्शन किया मंडी हाउस से लेकर जंतर मंतर तक प्रचंड लाखो की संख्या में मार्च निकाला प्रदर्शन में कई हिन्दू संगठन शामिल रहे। सभी संगठनों ने मार्च को ‘संविधान संकल्प मार्च’ का नाम दिया है साथ ही साथ मार्च के दौरान ‘देश संविधान से चलेगा, शरीयत या जिहाद से नहीं’ का नारा भी लगाया।
आपको बता दें कि अमरावती में दवा की दुकान चलाने वाले उमेश कोल्हे की 21 जून की रात घर लौटते समय हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि पैगंबर मोहम्मद के बारे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित नेता नुपुर शर्मा की विवादास्पद टिप्पणी का समर्थन करने वाले पोस्ट साझा करने के लिए कोल्हे की हत्या कर दी गई। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने एक अदालत में कहा कि महाराष्ट्र के अमरावती में दवाई की दुकान चलाने वाले उमेश कोल्हे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपी आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे।