देश की आज़ादी के 76 वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर दिल्ली के द्वारका सेक्टर 17 में दुर्गा सप्तशती फाउंडेशन के द्वारा 76वां स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन किया गया.
जिसमें भारत-तिब्बत समन्वय संघ का विशेष सहयोग रहा. कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में कमलजीत सहरावत MCD, काउंसिलर, राजेश गहलोत पूर्व MLA, विधान सभा, राम निवास गहलोत MCD, काउंसिलर, B. R. कुकरेती राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत तिब्बत समन्वय संघ, अरविन्द केशरी राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत तिब्बत समन्वय संघ, तेजस चतुर्वेदी राष्ट्रीय महामंत्री (मूल विभाग), संध्या सिंह राष्ट्रीय महामंत्री (महिला विभाग), रविकांत शर्मा दिल्ली प्रांत संयोजक,प्रोमिला मलिक क्षेत्रीय अध्यक्ष, उत्तर भारत, (महिला विभाग), रेखा झिंघन क्षेत्रीय मंत्री, उत्तर भारत, (महिला विभाग),पूनम बाबु जिला अध्यक्ष, (मूल विभाग), वंदना शर्मा जिला मीडिया प्रभारी, अविनाश जी रचति भारत, संदीप गुड़ियाल नवीन डीएम कार्यालय, डॉ सारिका वेंकटेश हॉस्पिटल डॉ अश्विना गुप्ता, अंजमा दहिया, प्रीतिमा खंडेलवाल, डॉक्टर सुधा आयुर्वेदिक डॉक्टर, मन्नू सिंह तोमर अध्यक्ष, नमो संघ, चोनी त्सेरिंग प्रोग्राम ऑफिसर, इंडिया तिब्बत कोआर्डिनेशन ऑफिस, तेनजिंग जॉर्डन ऑफिस सुप्रितेदेंत, इंडिया तिब्बत कोआर्डिनेशन ऑफिस, सिसिली कोडियन एसोसिएशन ऑफ नेबरहुड लेडीजगेट-टुगेदर एवं दुर्गा सप्तशती फाउंडेशन के सभी बच्चें, एवं दुर्गा सप्तशती फाउंडेशन का पूरा ऑफिस स्टाफ और कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए. सभी अतिथियों को जिन्हें दुर्गा सप्तशती फाउंडेशन के द्वारा प्रशस्ति चिंह एवं पटका उढ़ाकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में भगवान भोलेनाथ का मूल स्थान कैलाश मानसरोवर मंदिर और तिब्बत की आज़ादी के लिए BTSS का मूल मंत्र का महासंकल्प कराया गया. कार्यक्रम में दुर्गा सप्तशती फाउंडेशन के बच्चों द्वारा योगा, झाँसी की रानी, वंदे मातरम, वीर जवानों जैसे कई देशभक्ति प्रोग्राम किया।