देश की कई अलग अलग पार्टियों की INDIA गठबंधन और न NDA गठबंधन के खिलाफ हुई सबसे बड़ी मीटिंग हुआ तीसरा फ्रंट त्यार पढ़िए इस रिपोर्ट में

देश में अलग-अलग राज्यों में ऐसे राजनीतिक दल है जो कि उन्हें ना INDIA गठबंधन में ना NDA गठबंधन में शामिल किया है। ऐसे राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई गई और उनका तीसरा मोर्चा (Frount) बनाया गया।

51 राजनीतिक दलों का संपर्क करके देश का बहुदलीय तीसरा राजनीतिक गठबंधन मोर्चा (Frount) का गठन करने के लिए चिंतन-चर्चा-निर्णय लिया गया। उसमे 32 पार्टियों के मुखियां उपस्थित रहे।

तीसरी राजनीतिक ताकत का निर्माण करने की अत्यंत आवश्यकता है और सभी ने मिलकर सर्वानुमति से प्रस्तावों पर सहमति जताई और राष्ट्रीय स्तर पर बहुसंख्यकों का तीसरा राजनीतिक गठबंधन और उसका नामकरण राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा के नाम की विधिवत घोषणा की गई। इस गठबंधन के राष्ट्रीय संयोजक के लिए मान. वामन मेश्राम जी को सर्वानुमति से प्रस्ताव को पारित किया गया। और देश के अलग-अलग राज्यों में एससी, एसटी, ओबीसी, माइनॉरिटी के राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा गठबंधन में शामिल

करने के अधिकार मान. वामन मेश्राम इनको सर्वानुमति से प्रस्ताव पर सहमति जताई। देश के अलग-अलग राज्यों में राजनीतिक दलों कि मीटिंग लेने का निर्णय लेने का अधिकार सर्व सर्वानुमति से प्रस्ताव पर सहमति से मा. वामन मेश्राम जी को दी गई। देशभर के लोगो में एक आशा की किरण और खुशी की लहर दिखाई दे रही हैं और

देशभर के विचारक, हितचिंतक भी बहुसंख्यकों का तीसरा राजनीतिक गठबंधन – राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा के गठन होने पर मा. वामन मेश्राम जी राष्ट्रीय संयोजक की पहल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देशभर से मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *