सदर बाजार के व्यापारी और निवासी मेरा परिवार इनकी सुरक्षा मेरा कर्तव्य – जेपी
सदर बाज़ार क्षेत्र में नॉर्थ दिल्ली के पूर्व मेयर और पार्षद श्री जय प्रकाश जेपी और फेडरेशन ऑफ सदर बाज़ार ट्रेड्स एसोसिएशन के द्वारा संयुक्त रूप से डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के बारे में एक जनजागरण अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत लोगों को डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के बारे में जागरूक किया गया और क्षेत्र में दवाई का छिड़काव और सफाई अभियान भी चलाया गया। अभियान में जयप्रकाश जेपी, फेडरेशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश कुमार यादव, महासचिव श्री कमल कुमार और राजेंद्र शर्मा के अलावा स्थानीय निवासी भी सम्मिलित हुए।
परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने कहा कि जेपी भाई ने जिस प्रकार यह कार्य शुरू किया है यह सराहनीय है इससे क्योंकि आने वाले समय में बीमारियों से बचाव के साथ-साथ व्यापारी जागरूक भी होंगे पहले भी करोना कॉल के समय में जेपी भाई ने पूरी मार्केट को सेंसटाइज करवाया था जिससे करोना से काफी व्यापारियों का बचा हुआ था।
इस अवसर पर जेपी भाई ने कहा के सदर बाजार के व्यापारी और यहां के निवासी मेरा परिवार है मेरा कर्तव्य है सफाई का पूरा ध्यान रखो जिसके लिए समय-समय पर नगर निगम के साथ मिलकर इस प्रकार के कार्य करते रहता हूं।