नवागंतुक थाना प्रभारी बबीना ने बकरीद व काँवड़ यात्रा के मद्देनजर की शांति समिति की बैठक
बबीना(झाँसी): थाना बबीना प्रांगण में बकरीद व कांवड़ यात्रा त्योहार को शांति पूर्ण सम्पन्न करने के उद्देश्य शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बबीना थाना क्षेत्र के मंदिर के पुजारी, मस्जिद के मौलवी, संभ्रांत नागरिकगण, राजनीतिक संगठन के कार्यकर्ता गण व पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता नवागंतुक थाना प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डे द्वारा की गई। थाना प्रभारी द्वारा सभी को आश्वस्त किया गया कि त्यौहार पर हमारी तरफ से सभी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से निभाई जाएंगी। बैठक में मौजूद सभ्रांत नागरिको ने कहा कि त्यौहार पर साफ सफाई रहे, लाइट की भी समुचित व्यवस्था रहे, पानी देने का समय भी बढ़ाया जाए। बबीना छावनी परिषद सदस्य व कैंट मंडल अध्यक्ष बीजेपी पलविंदर सिंह नंदा ने कहा कि त्यौहार पर साफ सफाई व पानी की व्यवस्था करा दी जाएगी।
सदर जामा मस्जिद यूसुफ राइन ने बैठक में कहा की बकरीद त्यौहार पर ईद गाह पर नमाज़ का समय सुबह 8 से 9 के बीच रहेगा जिसके बाद मुस्लिम बंधु सीधे कब्रिस्तान अपने पूर्वजों के समक्ष दुआ मांगने व अगरवत्ती लगाने जाते है। बबीना बजरंग दल गौ रक्षा प्रमुख देवेन्द्र तिवारी ने कहा कि काँवड़ यात्रा 1 अगस्त 2022 को बबीना से 10 किलोमीटर दूर झरर घाट से बबीना त्रिलोकी नाथ मंदिर तक आएगी और काँवड़ यात्रा के दिन रोड किनारे जितनी भी मीट की दुकानें है वह न खुले व जो भी मीट की अवैध दुकानों है उनको वहां से हटाकर हाट बाजार भेजा जाए जहां छावनी परिषद द्वारा मीट मार्किट बनाई गई है। बैठक में रामजीलाल गुप्ता, दीनदयाल पहलवान प्रधान बबीना रूरल, मनीष साहू पत्रकार, राहुल अग्रवाल पत्रकार, विनोद पंडा पत्रकार, अंकित मिश्रा पत्रकार, प्रमोद सिंह, सोनू सिकरवार, यूसुफ राइन अध्यक्ष जामा मस्जिद सदर बबीना, शेख मुख्तार उर्फ भोलू कुरेशी अध्यक्ष मजार कमेटी स्टेशन बबीना, आशिक मंसूरी, राजेश गुप्ता, मदन यादव दद्दू, नाना गुप्ता, विजय रजक, छोटू मंसूरी, रफीक राईन, कमलेश पूरी प्रधान, हासिर खान, रेहमान खान, शौकत पहलवान, ब्रजेन्द्र पाठक, प्रथम टण्डन, दीपक सेन, सनी यादव, अनिकेत यादव, शिवम पूरी सहित सम्भ्रांत नागरिक उपस्थित रहे ।