झांसी। प्रेमनगर क्षेत्र में नशामुक्ति के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया गया। आल इण्डिया पयाम-ए-इन्सानियत फोरम के तत्वावधान में लोगों से नशा छोड़ने की अपील की गई। अध्यक्षता करते हुए मुफ़्ती अफ्फान असअदी ने नशा से होने वाली खराबी के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हमें लक्ष्य निर्धारित करते हुए नशा पर वार करना होगा। नौजवानों में नशा की बढ़ती लत पर उन्होंने चिन्ता ज़ाहिर की। नशा की लत काफी तेजी से बढ़ रही है। इससे समाज में आए दिन वाद-विवाद बढ़ रहा है। इसे रोकने को लेकर समाज में नशा मुक्त अभियान का आगाज किया गया है। बतौर मुख्य अतिथि शिक्षक नेता अब्दुल नोमान ने कहा कि नशा नाश का कारण है। आए दिन पिता-पुत्र, पति-पत्नी एवं अपने रिश्तेदारों को नशे के हालत में बेतुकी बात एवं मारपीट लड़ाई झगड़ा उत्पन्न करती है, जिससे समाज के छोटे-छोटे बच्चों में भी नशा की लत देखने को मिल रही है। समाज के लोगों को चाहिए कि नशा से बिल्कुल मुक्त हो जाएं। आए दिन रोड एक्सीडेंट एवं अन्य तरह की घटनाएं नशे की हालत में देखने को मिल रहा है। जिससे हानी के अलावे कुछ नहीं मिलता है। इस दौरान क़ाज़ी तबरेज़, राजकुमार, मोहम्मद मुजाहिद, मोहम्मद उमर, सलीम खान, अब्दुल निजाम,शबाना बानो, नईम खान, हिना, बिलकीस, रेहाना, अरबाज़, मोहम्मद नसीम आदि मौजूद रहे।