नई दिल्ली:- पंजाब केसरी के संपादक स्वगीय अश्विनी मिन्ना जी के 66वें जन्मदिन के अवसर पर समाज जीवन के हर क्षेत्र से जुड़े लोगों ने उनको याद किया। एक प्रखर पत्रकार, राष्ट्रवादी चिंतक व विचारक, क्रिकेटर, राजनेता, उद्यमी, अच्छा दोस्त या भाई कहें, ऐसे हो बहुत सारे विशेषणों के माध्यम से उनके यार दोस्तों व परिजनों ने स्वर्गीय ‘मिन्ना जी को याद किया लेकिन इन सब में एक बात कॉमन दिखी कि इस मौके पर जिसने भी मिन्ना जी को याद किया, उन्हें सुनकर ऐसा लगा कि ये अभी की बात है। नई दिल्ली स्थित कमानी ऑडिटोरियम में मिन्ना जी के 66वें जन्मदिन पर आयोजित एक शाम अश्विनी के नाम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अश्विनी मिन्ना के खास दोस्त जगत प्रकाश (जेपी) नड़ा ने उनके जीवन व व्यक्तित्व के खास गुणों व पहलुओं से लोगों को अवगत कराया।
उनका 66वा जन्मदिन मनाने का असल उद्देश्य उनके विचारों को आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि अश्विनी के विषय में ये तीन शब्द दोस्तों का दोस्त उनके व्यक्तित्व को पूरी तरह परिलक्षित करते हैं। वे शब्द उनके जीवन को व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर नड्डा ने अश्विनी जी के जीवन पर आधारित एक इट्स माय लाइफ नाम पुस्तक के अंग्रेजी वर्जन का भी विमोचन किया जिसे उनकी पत्नी श्रीमति किरण चोपड़ा ने संकलित किया है। नट्टा ने कहा कि मिन्ना जी एक जिंदादिल इंसान थे जो दोस्तों के लिए सब कुछ करने के लिए तैयार थे। ‘इट्स माय लाइफ भी उनके जीवन का प्रतिनिध है। वे अपनी बात को बेझिझक कहते थे, उनके जीवन में हिपोक्रेसी नहीं थी, न ही उनके जीवन में शेड थी। जो अश्विनी थे वहीं उनकी लाइफ थी।
नड्डा ने कहा कि 80 के दशक में पंजाब क्या था। ये आया हर किसी को नहीं पता है। ऐसे समय में मिन्ना जी ने बैट छोड़कर कलम पकड़ी और पंजाब केसरी को आगे बढ़ाते चले गये। उन्होंने कहा कि पंजाब केसरी समाचार पत्र नहीं बल्कि एक विचार है। इस दौरान अश्विनी जी के जीवन व उनसे जुड़ी यादों पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म भी दिखायी गई व एक हेडहाउंट रिलीज किया गया जिसमे मिन्ना जी के सभी दोस्तों ने भिन्ना जो के बारे में अपने अनुभव साझा किये।
इस कार्यक्रम में चोपड़ा फैमिली के सभी सदस्यों के अलावा, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका उनकी पुत्रवधू प्राचीना, स्वर्गीय अरुण जेटली की पत्नी संगीता जेटली, इंडिया टीवी ग्रुप के एडीटर-इन-चीफ रजत शर्मा, आरएसएस के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल, कुलभूषण आहूजा, सांसद रमेश विधूड़ी, विधायक व दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी, एनडीएमसा उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय, एनडीएमसी सदस्य कुलजीत सिंह चहल, भाजपा विधायक मोहनसिंह विष्ट, विधायक ओपी शर्मा, विजय जोली, पुडुचेरी की पूर्व उप राज्यपाल किरण बेदी, पीजीडीएवी कॉलेज के प्राचार्य रविन्द्र गुप्ता, पूर्व सांसद रमेश कुमार, भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना, बांसुरी स्वराज, ज्योत्सना सूरी, मृदुला प्रधान, पूर्व सांसद व अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन तरलोचन सिंह, वंदना सुधरा, रितू धवन, विक्रमजीत साहनी, अजय भाई, विनोद दुग्गल, संजय मलिक, अंजलि राय, शिवम छाबड़ा, शहीद भगत सिंह सेवादल के जितेन्द्र सिंह शंटी, वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष आया सहित समाज जीवन से जुड़े मिन्ना जी के सभी दोस्त व शुभचिंतक मौजूद रहे।