झांसी : आईटीआई बस्ती में पन्नी के झोपड़ों में जीवन यापन करने वाली आशा और आरती का टीम उम्मीद रोशनी की समाजसेवी संस्था के सहयोग से हुआ सकुशल धूमधाम से विवाह संपन्न
अरमान तो हर माँ बाप के होते है कि अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करे, लेकिन परिस्तिथियां हर किसी के सपने के साथ नहीं चलती, लोहपीटा समाज की दो बेटियां आशा और आरती के माता पिता,
जिन्होंने अपनी बेटियों की शादी धूमधाम से संपन्न कराने का सपना देखा और दोनों बेटियों के पिता ने जरिए दूरभाष संस्था साथी हेड कांस्टेबल जितेन्द्र यादव से मदद मांगी और फिर उनकी उम्मीद को पंख दिए समाजसेवी संस्था “”उम्मीद रोशनी की”” समाजसेवी संस्था के सभी सहयोगी साथियों सुरेन्द्र खाती, राजेश शर्मा (राजू), संदीप कंचन, विजय कुशल श्रीवास्तव ,अनिल कुमार, अब्दुल निजाम खान, रोहित श्रीवास, नीरज कुमार, आबिद खान द्वारा शादी में छोटी से बड़ी सभी जिम्मेदारी को सुबह से लेकर विदाई कार्यक्रम तक बखूबी निभाया, भावात्मक जुड़ाव के साथ शादी को सम्पन्न कराया गया, बारात के स्वागत की सम्पूर्ण तैयारी कराई गई ।सभी साथिओ ने भाई के सारे फर्ज निभाने की पूरी कोशिश की, सभी के सम्मान के लिए संस्था के पदाधिकारी अग्रिम पंक्ति में दिखाई दिए, दोनों बच्चियों को संस्था के सहयोगी मेकओवर व्यूटीपार्लर के संचालक चंद्रेश रजक जी द्वारा अपने हाथों से तैयार किया गया l
संस्था सदस्यों द्वारा दोनो बच्चियों को ढ़ेर सारे उपहार भेट किये गए, जिनमे खूब सारी साड़ियाँ, चांदी की दो जोड़ी पायल, प्रेस ,डिनर सेट , जूस सेट , शूट, कंगन सेट ,ट्रैवेलिंग बैग आदि उपहार स्वरूप भेट की गयी। वैवाहिक जीवन की दुआओ के साथ दुल्हन को अपनी हथेलियों पर निकासी करा कर विदाई कराई गई, इस पुनीत कार्य में संस्था के डॉ नीरज जैन,डॉ प्रीति कैनाल,सारिका सक्सेना, हितेश कैनाल, डॉ मिसेस पूजा गांधी जी, के के गुप्ता, कृष्णा अग्रवाल,अनिल सक्सेना ,सतेन्द्र गुप्ता, राजवीर, नेहा वर्मा ,नेहा सोनी,साधना,निक्की जी, सरिता तिवारी,आदि कई और साथी उपस्थित रहे। टीम दोनो बच्चियों के सुखमय जीवन की मंगल कामना करती है। आने वाले समय में ऐसे हीं पुनीत कार्य के पथ पर टीम अग्रसर रहेगी।