प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 71,000 लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। साथ ही इन लोगों के साथ संवाद भी करेंगे। इन लोगों को विभिन्न सरकारी विभागों और संस्थाओं में हाल ही भर्ती किया गया है।
यह ‘रोजगार मेला’ अभियान का हिस्सा है।
इसकी घोषणा पीएम ने पिछले साल 10 लाख लोगों को नौकरी देने के लिए की थी। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि यह रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की पीएम मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है।
इसमें कहा गया है कि उम्मीद है कि ‘रोजगार मेला’ आगे रोजगार सृजन में एक उत्प्रेरक के रूप में काम करेगा और युवाओं को उनके सशक्तीकरण तथा राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।
देशभर से चयनित ये लोग केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों व संस्थाओं में जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट, टेक्नीशियन, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर अकाउंटेंट, ग्रामीण डाक सेवक, आयकर इंस्पेक्टर, शिक्षक, नर्स, डॉक्टर, सोशल सिक्योरिटी अधिकारी समेत विभिन्न पदों पर शामिल होंगे।