झांसी,गुरसरांय। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि बुधवार को आयुष त्रिपाठी के कार्यालय पर मनाई गई। इस दौरान श्रद्धांजली सभा भी रखी गई। कार्यकर्ताओं ने शास्त्री के चित्र पर फूलमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी हरिशचंद्र नायक ने की। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री भारत मां के सीधे-सच्चे लाल थे। उनकी आत्मा आज भी गरीबों में बसती है।और शास्त्री जी का जय जवान, जय किसान का नारा आज भी प्रेरणा देता है। और वही मीडिया प्रभारी आयुष त्रिपाठी ने कहा शास्त्री जी का देश की आजादी में विशेष योगदान रहा। और देश में जब अनाज की कमी पड़ी तो उन्होंने अमेरिका के देश को अनाज न देने की धमकी के आगे झुकना कबूल नहीं किया था। इस अवसर पर विकास अग्रवाल,अभिषेक गुप्ता,अंशुल नायक,मधुर पटेल,राज ठाकुर,राघवेंद्र प्रजापति आदि उपस्थित रहे।