
पेट्रोल पंप पर चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर भेजा जेल..रिपोर्ट मिलन परिहार
झांसी की कोतवाली गरौठा इलाके में ककरवई मार्ग पर स्थित एम एल फीलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर चोरी करने वाले एक अभियुक्त को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ककरवई तिराहे पर स्थित पेट्रोल पंप पर 24 जून 2022 की मध्य रात्रि दो युवकों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
पेट्रोल पंप पर तैनात सेल्समैन द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो लोगो के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 380/411 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।आज कोतवाली पुलिस ने उक्त मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त अरमान निवासी मुहल्ला पटेल नगर गरौठा को ककरवई तिराहे से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक रामेंद्र सिंह व जुगेंद्र सिंह शामिल रहे।
गरौठा से मिलन परिहार की रिपोर्ट