-हर शिक्षण संस्थान अपने परिसर से सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करे
-द्रोण पब्लिक स्कूल में नगर निगम के साथ मिलकर किया पौधारोपण, वितरित किए कपड़े के थैले
गुरुग्राम। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने सोमवार को यहां द्रोण पब्लिक स्कूल में गुरुग्राम नगर निगम के साथ मिलकर पर्यावरण स्वच्छता के लिए पौधारोपण किया। इसके साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त गुरुग्राम अभियान के तहत कपड़े के थैले वितरित किए गए।
इस अवसर पर अपने संबोधन में नवीन गोयल ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों को अपने परिसर को हरा-भरा बनाने का संकल्प लेकर उस पर काम करना चाहिए। इससे काफी हद तक हम पर्यावरण में सुधार कर सकते हैं। श्री गोयल ने कहा कि शिक्षण संस्थानों विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ पौधारोपण के प्रति जागरुक करना चाहिए। पीटीएम में अभिभावकों व बच्चों को इस बात का प्रण भी दिलाया जा सकता है कि वे अपने और अपनी पीढिय़ों के सुखमय जीवन के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं। उन्होंने बच्चों को बारिश के मौसम में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया।
नवीन गोयल ने सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति के लिए कहा कि शिक्षण संस्थानों में भी सिंगल यूज प्लास्टिक बंद हो जाना चाहिए। यह बच्चों समेत हम सबकी सेहत के लिए सही रहेगा। स्कूल परिसर को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने के संकल्प पर स्कूल के संचालक भीष्म भारद्वाज को बधाई दी। उनका ये प्रयास सराहनीय है।
इस मौके पर नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर कुलदीप हिंदुस्तानी, उत्तराखंड समाज से हेमंत भोखंडे, कृष्णपाल यादव, ललित क्रांतिकारी, लाल सिंह कटारिया, जेपी गुलिया सहित स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।