गरौठा झांसी|कोतवाली गरौठा अंतर्गत ग्राम निपान निवासी राजीव परमार पुत्र आनंदपाल सिंह ने आज कस्बा के पत्रकारों के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदया आभा सिंह के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भेजा|
ज्ञापन के माध्यम से पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदया को अवगत कराया कि मेरे छोटे भाई संजय परमार के ऊपर राजनैतिक द्वेष भावना के कारण फर्जी मुकदमा लिखवाया गया है|
जिसमें ग्राम का ही निवासी मानसिंह पुत्र सरू जो की शराब पीने का आदी था|
शराब के नशे में दिनांक 28 जनवरी 2022 को मानसिंह का अपने भाई प्रेमनारायण से पारिवारिक विवाद को लेकर आपस में झगड़ा हुआ था जिस वजह से मानसिंह ने नशे की हालत में आवेश में आकर कुएं में कूद गया था|
इस प्रकरण को ग्राम के कई लोगों ने देखा वही संजय परमार को उक्त प्रकरण की जानकारी हुई तो उनके द्वारा 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी गई सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची|
पुलिस द्वारा कुएं में गिरे मानसिंह को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरौठा पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उपचार के लिए उसे झांसी रिफर किया रास्ते में जाते हुए उसकी मृत्यु हो गयी थी|
जबकि संजय परमार ग्राम के सम्मानित व्यक्ति हैं और पत्रकार के भाई हैं राजनैतिक द्वेष भावना के चलते मृतक के भाई प्रेमनारायण के द्वारा संजय परमार के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया गया था|
पुलिस द्वारा 2 माह बीतने के बाद संजय परमार के ऊपर धारा 304 504 506 एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया जोकि पूर्णता फर्जी है|
समस्त पत्रकारों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय से पत्रकार के भाई पर राजनैतिक द्वेष भावना के चलते लिखाए गए फर्जी मुकदमे की निष्पक्ष जांच कर फर्जी मुकदमे को खत्म करने की मांग की|
वही पत्रकारों ने कहा की गलत तरीके से लगाए गए मुकदमे को अगर एक सप्ताह में खत्म नहीं किया जाता है तो जिले के पत्रकार पूरे जिले में आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होंगे|
इस मौके पर पत्रकार बालादीन राठौर मिलन परिहार शशिकांत तिवारी राजेश परिहार रामपालसिंह यदुवंशी राजेंद्र बुंदेला राजकुमार मिश्रा प्रदीप शर्मा हेमंत यादव अनिल शर्मा अरविंद सिंह दाऊ रिंकू यादव राजीव परमार कृष्ण कुमार पाठक कल्लू वर्मा सहित पत्रकार बंधु उपस्थित रहे|