हैदर अली एक्टर ने आज रक्तदान दिवस पर 42 वी बार रक्तदान किया।हैदर अली एक्टर ने बताया कि वो साल में 4 बार रक्तदान करते हैं नए साल में,14 जून को,1 अक्टूबर ओर चौथी बार जब किसी को जरूरत होती है।हैदर अली ने बताया कि उन्होनें अपना मोबाइल नंबर सिविल अस्पताल, मेडिकल ओर अनेक सामाजिक संस्थाओं में दे रखा है
जब भी किसी को जरूरत होती है तो उनके पास फोन आता है और वह बिना किसी जाति भेदभाव के रक्तदान करने पहूच जाते हैं।हैदर अली एक्टर ने बताया कि रक्तदान करना एक नेक काम है इसमे सबको आगे बढ़ना चाहिए।
हैदर अली एक्टर ने बताया कि उन्हें रक्तदान करने पर झाँसी के DM सर, CMS सर, CMO सर, डॉ राजपूत सर, डॉ गुप्ता सर,पूर्व मंत्री प्रदीप जैन जी, समाज सेवी अरविन्द वशिष्ठ जी, डायरेक्टर राजेश मित्तल जी, राम बुंदेला जी, समीर खान जी, एक्टर राहुल राय, आर्यन वेद, एक्ट्रेस टीना दत्ता जी, सुष्मिता मुखर्जी जी और अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा शील्ड, सर्टिफिकेट ,शाल ओर नकद पुरस्कार दे कर सम्मानित किया जा चुका है।हैदर अली जी कहते हैं कि रक्तदान करके देखो अच्छा लगता है।