झांसी में बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष भानु सहाय ने आज कचहरी चौराहे पर प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंका इस दौरान कहा कि मोदी जी ने बुंदेलखंड वासियों से वादा किया था कि सरकार बनते ही 3 साल में बुंदेलखंड राज्य बनेगा, लेकिन 9 साल बीत गए और आज तक उन्होंने अपने वादे को पूरा नहीं किया इसी को लेकर अब आर पार की लड़ाई के लिए बुंदेलखंड के लोगों ने कमर कस ली है और 2024 के चुनाव में जनता उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी । इसके अलावा उन्होंने सरकार के द्वारा राम राजा सरकार ओरछा के लिए 46 लाख आयकर के नोटिस को लेकर कहा राम राजा सरकार को नोटिस बहुत गलत निर्णय है यह मोदी सरकार का अहंकार है वही उन्होंने कहा कि जिस तरीके से बीजेपी सरकार जय श्री राम के नारे के साथ सत्ता में आसीन हुई थी लेकिन इस तरीके से लगता है कि अब बीजेपी के दिन पूरे हो गए है और 2024 में जनता उनको जवाब देने के लिए तैयार बैठी है ।