झांसी बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में ” इक्षा है प्रभु राम की, बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की” के नारे लगाते हुए बड़ी संख्या में मोर्चा के योद्धाओं ने ओरछा में प्रभु राजा राम सरकार के चारणों में राम बंधन (कलावा) पूजवाये।
2014 में 3 साल के भीतर बुन्देलखण्ड राज्य बनवा देने का वादा सु. श्री. उमा भारती जी ने मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मा. श्री राजनाथ सिंह जी के सम्मुख किया था। 3 साल की जगह 8 साल से ऊपर का समय गुजर गया पर केंद्र सरकार में अभी तक कार्यवाही तक प्रारम्भ नही हुई है।
मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल से स्व. श्री अटल बिहारी बाजपाई जी ने कहा था कि आप लोग इन जनप्रतिनिधियों को हराने की ताकत एकत्रित कर लेगे तो फिर ये सभी जनप्रतिनिधि राज्य निर्माण के लिए चिल्लाना शुरू कर देंगे।
श्री राजा राम सरकार के चरणों मे बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के योद्धाओं ने राम बंधन (कलावा) पुष्य नक्षत्र में पूजवाये है। आगामी मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव में इनका प्रयोग किया जाएगा।
बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा की ओर से इन सभी प्रतिनिधियों को 8 बार पत्र लिख कर आग्रह किया कि आप एक पत्र मा. प्रधानमंत्री जी को एक मा.केंद्रीय गृह मंत्री जी को लिख कर बुन्देलखण्ड राज्य शीघ्र बनाये जाने की मांग कीजिये। पर इन जनप्रतिनिधियों ने राज्य निर्माण की मांग को ठुकराते हुए पत्र नही लिख कर जनता को यह बता दिया कि वे राज्य निर्माण के विरोधी है।
बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा ने जो कार्य उ प्र के विधान सभा चुनाव में राम बंधन का प्रयोग किया था जिसका सकारात्मक परिणामआया है।
राम बंधन पुजवाने में जगदीश तिवारी वरिष्ठ पत्रकार ओरछा, गिरजा शंकर राय, डा. एम.सी. अग्रवाल, हनीफ खान, नरेश अग्रवाल कुंवर बहादुर आदिम, प्रदीप झा, गोलू ठाकुर, नरेश वर्मा, विजय रायकवार, मूलचंद्र रायकवार, शंकर रायकवार,पुष्कर रायकवार ,वासुदेव रायकवार, श्रीधर वर्मा, सोनु द्विवेदी, आदि बड़ी संख्या में बुन्देली योद्धा शामिल रहे।