अर्चना सिंह संवाददाता
यमुना परिवार काउंसिल मां यमुना जी के अविरलता निर्मलता व स्वच्छता को समर्पित है । काउंसिल प्रयास है कि पुनः यमुना जी को उनके निर्मल रूप में प्रतिष्ठित करें । जन जागरण के लिए “यमुना परिवार काउंसिल ” ने दिल्ली स्थित विभिन्न यमुना तटों पर तीन भव्य महाआरतीयो का भी आयोजन किया है
इस श्रृंखला में रविवार 21 मई 2023 को यमुना परिवार काउंसिल व साई राम – श्याम कथा प्रचार समिति के संयुक्त तत्वावधान में “भव्य मां यमुना आरती व चित्रकला प्रतियोगिता ” का आयोजन दिल्ली स्थित प्राचीन वराह नागा साई मंदिर, यमुना खादर, पुराना लोहे का पुल, शास्त्री पार्क में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक श्री कपिल गर्ग व कार्यक्रम का संयोजन श्री जितेन्द्र तिवारी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलाकार धीरज बजरंगी द्वारा हनुमान जी के रुप में मां यमुना जी की वंदना व कवि श्री दास प्रेम द्वारा मां यमुना जी की कविता व भजन गायन प्रस्तुति की गई। श्रीमती कुमुद गुप्ता , श्रीमती कंचन गर्ग व श्रीमती सुमन तंवर द्वारा बच्चों की मां यमुना जी आधारित चित्रकला प्रतियोगिता की गई जिसमें 6 बच्चों को उनकी अच्छी चित्रकला प्रदर्शनी के लिए ईनाम भी दिया गया। सम्मानित अतिथि के रुप में बाबा सुंदरनाथ जी महराज(संस्थापक , शिव काली मंदिर, यमुना बाजार), श्री अनिल अग्रवाल (प्रबुद्ध समाज सेवी) , श्री मुकेश सोलंकी ( महाआरती सह संयोजक, यमुना परिवार काउंसिल) , दीदी अनिता (भ्रहमकुमारी, दिल्ली) मौजूद रहे ।
कार्यक्रम में पंडित देव नारायण मिश्रा, पंडित दीपक तिवारी, पंडित विष्णु कांत तिवारी, श्री दीपक यादव, श्री अजय सिंगला, श्री विजय मिश्रा, श्री अभय जैन, श्री जितेन्द्र, श्री मनोज अग्रवाल, श्री राम प्रताप मौर्या, श्री संजय जैन , श्री विशाल गुप्ता , श्री संजीव कुमार व श्री बब्बल सिंह समाज सेवी व संस्थायो की उपस्तिथि कार्यक्रम में रही । सभी यमुना साधक भक्ति भाव से वहां मौजूद रहे । सभी यमुना साधकों ने संकल्प लिया की मां यमुना जी को उनके वास्तविक रूप में पुनः प्रतिष्ठित करें।