
नीरज कुमार/गया: भारतीय महिला विकास केंद्र को दिनांक 31 जनवरी 2024 को गया के गांधी मैदान मे चल रहे मगध महोत्सव पुस्तक मेला एवं सांस्कृतिक उत्सव मे पर्यावरण पेड़ दे कर सम्मानित किया गया. विदित हो कि 31 जनवरी को आयोजक द्वारा महिलाओं के सम्मान मे अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसके तहत भारतीय महिला विकास केंद्र के बच्चों के द्वारा नृत्य और गायन से दर्शकों को महिला शक्ति और उनके उत्थान की गाथा बताने का प्रयास किया गया. इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष रचना गुप्ता, सचिव अंशु सिन्हा को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम मे संस्था के सदस्य सचिन कुशवाला, सन्जना सिंह, छात्राऎ खुशी, कृति, मानसी, सोनी, सना नायक, अरिबा, अंजलि प्रिया, दिपिका और प्यारी सी बच्ची ने अपने कौशल का परिचय दिया.