भारत की आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर वीरागंना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम “आजादी की गाड़ी और स्टेशन” के अन्तर्गत आज रेलवे स्टेशन पर स्कॉउट-गाईड द्वारा स्किट प्ले के माध्यम स्वतन्त्रता संग्राम में हिस्सा लेने वाले स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी के योगदान पर प्रकाश डाला गया
तथा रेलवे की संरक्षा टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से त्रयों को रेल यात्रा के दौरान रेल की छतों तथा पायदानों पर यात्रा नही करने तथा प्लेटफार्म पार करने हेतु पुल का प्रयोग करने के लिये बताया गया तथा रेलवे संरक्षा के नियमों से अवगत कराया गया इसके साथ यात्रियो को अवगत कराया कि आज के दिन ही काशी पीठ को विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान किया तथा आज के ही दिन महामहिम श्रीमती प्रतिभा पाटिल भारत की पहली महिला राष्ट्रपति बनी।
इसी कार्यक्रम में रेल कर्मचारियों तथा यात्रियों द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति ने रेलवे प्लेटफार्म पर उपस्थित यात्रियों में देशभक्ति का जोश भर दिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री राजेश कुमार गुप्ता, मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार, जनसम्पर्क अधिकारी श्री मनोज कुमार उपस्थित रहे। इसके साथ आपको अवगत करा दे कि दिनांक 22.07.2022 को रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं0 01 पर इस उपलक्ष में ड्राईंग कम्पटीशन का आयोजन समय शाम 04ः00 बजे किया जाना है तथा शाम 09ः20 बजे गाड़ी सं0 11106 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजन द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा।