
प्रथम सत्र का आयोजन अनुभव सत्र के नामकरण से हुआ। मंच का संचालन भिवानी परिवार मैत्री संघ के अध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय कवि श्री राजेश चेतन, श्री प्रमोद शर्मा व श्रीमती सुनीता जैन ने किया। कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारियों का परिचय देते हुए श्री राजेश चेतन ने कार्यक्रम की शुरुआत की तत्पश्चतात वक्ता के तौर पर Navratna 2022 श्री रमेश अग्रवाल, श्री प्रेम कुमार भजनका, श्री पीडी अग्रवाल,श्री नरेंद्र सिंघानिया, श्री महेंद्र अग्रवाल, श्री हंसराज रल्हन ने अपने अनुभवों को सभी के साथ साझा किया। इसी सत्र में बिजनेस आईकॉन एडवोकेट श्री जेके मित्तल, स्टेज फाउंडर श्री विनय सिंघल, वन ग्रुप के चेयरमैन श्री सुनील जैन को नवरत्ना अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया गया। मंच का संचालन करते हुए श्री राजेश चेतन ने बताया कि नवरत्ना अवॉर्ड 2023 प्राप्त करने वाले सभी जन आज देश में अपने अपने व्यापार में नई छाप छोड़ रहे हैं और भिवानी का नाम रोशन कर रहे हैं।
द्वितीय सत्र अर्थसत्र के नाम से हुआ, जिसमें मुख्य वक्ता ITAG बिजनेस सॉल्यूशन लिमिटेड के निदेशक डा. धनपत राम अग्रवाल ने अपने ओजस्वी वक्तव्य से वैश्वीकरण और उसकी चुनौतियां संबोधित करते हुए नई पीढ़ी को एक नई दिशा दिखाई। इसी सत्र में नवरत्ना अवॉर्ड 2023 से एसपी गोल्डन ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के एमडी श्री नरेंद्र चौहान, कॉन्टिनेंटल मिलकोस इंडिया लिमिटेड के फाउंडर एंड चेयरमैन श्री एस एस अग्रवाल, एमके एप्पस के सीईओ श्री मोहित यादव को सम्मानित किया गया।
तृतीय सत्र नीति सत्र के नाम से आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता स्पीकर, लेखक, निदेशक सीए अतुल सत्य कौशिक ने कार्यक्रम में उपस्थित जनों को महाभारत की विदुर नीति के बारे में संबोधित करते हुए कहा कि महाभारत की “विदुर नीति” सभी को यह सिखाती है कि कैसे सही और न्यायिक तरीके से जीवन के मुद्दों का सामना करना चाहिए। विदुर नीति में विचारशीलता, नैतिकता, और समझदारी के महत्व को उजागर किया गया है। यह नीति हमें संघर्षों, समस्याओं, और विवादों का सही तरीके से सामना करने के उपाय देती है। आपका कहने का मतलब है कि आज के समय में विदुर नीति का महत्व बढ़ गया है, और हमें इसे अपने दैनिक जीवन और व्यवसाय में अपनाना चाहिए। यह सही है कि विचारशीलता, समझदारी, और नैतिकता हमारे आधुनिक जीवन में भी आवश्यक हैं ताकि हम सही और न्यायिक रूप से मुद्दों का समाधान कर सकें। इसी सत्र में एटलस समूह के चेयरमैन श्री सुशील गुप्ता, फॉर्चून मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के एम डी श्री मनोज गुप्ता, पंडित राम निवास भागमल रामस्वरूप पप्पू को बिजनेस आइकन 2023 के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित युवा पीढ़ी के व्यापारियों ने भिवानी परिवार मैत्री संघ के इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि वक्ताओं के अनुभव से उन्हें बहुत ही कम समय में बहुत ज्यादा सीखने को मिला है और यह भविष्य में उनके लिए अच्छा मार्गदर्शन होगा। कार्यक्रम का समापन भिवानी परिवार मैत्री संघ के अध्यक्ष राजेश चेतन के सानिध्य में राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।
इस अवसर पर संस्था के पूर्व प्रधान श्री नवल किशोर गोयल, एवं बहुत से गणमान्य मौजूद रहें। कार्यक्रम को सफल बनाने में महासचिव श्री दिनेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्री संजय जैन, श्री प्रमोद शर्मा, श्री सुनील शर्मा,श्री महादेव जिंदल,श्री नत्थूराम जैन,श्रीमती मीनाक्षी गर्ग, श्रीमती पूजा बंसल,श्री पवन मोड़ा, श्री विनय सिंघल, श्री मनीष गोयल, श्री हंसराज रल्हण,श्री गोबिंदराम बंसल,श्री सुनील बंसल, श्री संजय जैन,श्री सचिन मेहता, श्री रमेश गोयल, श्री वरुण मित्तल,श्री संजय गोयल, श्री आशीष अग्रवाल, श्री क्षितिज मित्तल,श्री सांवरमल गोयल,श्री अमर दीप सिंघल, श्री नवीन जयहिंद, श्रीमती सुनीता जैन,श्री राघव जैन,श्री कपिल बगडिय़ा,श्री सुनील जैन, श्री राजीव सहगल का विशेष योगदान रहा।