झाँसी मंडल द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में अप्रैल से अगस्त माह तक हाई स्पीड डीजल खपत में लायी गयी कमी से रिकॉर्ड रु 6.98 करोड़ रेल राजस्व की बचत की गयी है | माह अगस्त 22 में लोको शटडाउन तथा अन्य माध्यमों से HSD कि खपत में कमीं लाते हुए रु.1.22 करोड़ रेल राजस्व कि बचत की गयी है |
यह बचत डीजल के स्थान पर बिजली के अधिकतम उपयोग से संभव हो सकी है । डीजल की खपत में आई कमीं के साथ ही तकनीक का उपयोग एवं उचित प्रबंधन से डीजल इस्तेमाल में कमी आई है । डीजल की खपत में कमी के चलते कार्बन उत्सर्जन में भी गिरावट आती है, जो की पर्यावरण को हरित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है तथा ग्लोबल वार्मिंग की रोकथाम हेतु सहायक है I
वर्तमान में मंडल के अधिकाँश खंड विद्युतिकृत हैं । नयी तकनीक युक्त थ्री फेज लोको (ABB लोकोमोटिव) के प्रयोग से मंडल ने अगस्त माह में 60,84,513 यूनिट बिजली की बचत की है, जिसको यदि रु. 7.60 प्रति यूनिट से आँका जाए तो यह रू. 4.56 करोड़ के रेल राजस्व की बचत है | 3 फेज इंजन होने की वजह से इसमें रि-जनरेटिव ब्रेकिंग भी होता है जिसकी वजह से ब्रकिंग में लगने वाली उर्जा एकत्रित होकर पुनः इंजन को प्राप्त हो जाती है तथा ऊर्जा की बचत होती है |
मंडल द्वारा इस माह के दौरान मंडल द्वारा भूमि संशाधनों से रू 23.24 करोड़ तथा स्क्रैप डिस्पोजल के माध्यम से 1.06 करोड़ का रेल राजस्व अर्जित किया गया