मण्डल कार्यालय झांसी में आज दिनांक 23.12.22 को मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति सत्र 2022-23 की द्वितीय बैठक श्री आशुतोष मण्डल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक की शुरुआत वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी के सचिवीय संबोधन के साथ हुई। श्री शशिकांत ने समीति के अध्यक्ष मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आशुतोष एवं समिति के सदस्यों सहित रेल अधिकारियों का स्वागत किया ।
बैठक के अध्यक्ष श्री आशुतोष मण्डल रेल प्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि झांसी मण्डल उत्तर मध्य रेलवे का सबसे बड़ा व महत्वपूर्ण मण्डल है। यह मण्डल देश के उत्तरी भाग को दक्षिणी भाग एवं पूर्वी भाग को पश्चिमी भाग से जोड़कर रेलों के पारगमन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। उन्होंने मण्डल में उपलब्घ यात्री सुविधाओं के बारे में विस्तार से नवीनतम् जानकारी दी तथा निकट भविष्य में झाँसी, ग्वालियर, खजुराहो, चित्रकूट, दतिया स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों के सौन्दर्यीकरण, आधुनिकीकरण आदि से सम्बंधित जानकारी दी I
इसके पश्चात वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मंडल की उपलब्धियों एवं यात्री सुविधाओं का विस्तार, समीति के समक्ष प्रस्तुत किया, तत्पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने सदस्यों से सुझाव प्रस्तुत करने का आग्रह किया I
आज की बैठक में 13 में से कुल 10 सदस्य उपस्थित रहे I उपस्थित सदस्यों में प्रदीप तिवारी, हिर्देश तिवारी, प्रदीप कुमार गर्ग, भागीरथ नगाइच, हबीब खान, राजनारायण सिंह, श्रवण कुमार गुप्ता, राकेश कुमार पाल, नीलकमल माहेश्वरी तथा अमित बुधौलिया उपस्थित रहे I सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा यात्री सुविधाओं में विकास सम्बंधित परामर्श मंडल प्रशासन के समक्ष रखे I
समिति के अध्यक्ष श्री आशुतोष द्वारा उक्त सभी सुझावों पर गंभीरतापूर्वक सुनकर यथासंभाव पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया I
इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री अतुल कनौजिया, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (समिति के सचिव) शशिकांत त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र नाथ, आशुतोष चौरसिया वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय), अखिल शुक्ल वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, देवानंद यादव वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (द्वितीय), वरिष्ठ मण्डल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियन्ता (समन्वय) अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनीयर(टीआरडी) मयंक शाण्डिल्य, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक संतोष कुमार, नितिन कुमार गुप्ता वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनीयर(सामान्य), विवेकानंद नारायण वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक अमित कुमार आदि उपस्थित रहे ।
बैठक के अंत में मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शशिकांत द्वारा सभी सम्मानित सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गए तथा वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी द्वारा सभी सदस्यों एवं उपस्थित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया ।