मंहगाई, भ्रष्टाचार व बेरा्ऱगारी पर अंकुश न लगने तक जारी रहेगा आंदोलन: दीनदयाल काका
गरीबों पर टैक्स लगाकर अपने पूंजीपति मित्रों के कर्जे माफ कर रही मोदी सरकार: अरशद खान
अपने मित्रों को रेवड़ियाॅं बांट कर देश के प्रत्येक नागरिक पर 12 हज़ार का बोझ डाला मोदी सरकार ने: गयादीन कुशवाहा
झाॅंसी। आज दिनांक 28 अगस्त 2022 को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आम आदमी पार्टी द्वारा मंहगाई, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी के मुद्दे पर पदयात्रा का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत आम आदमी पार्टी झांसी के कार्यकर्ताओं ने भी जिला प्रभारी दीनदयाल काका तथा जिलाध्यक्ष अरशद खान के नेतृत्व में पदयात्रा निकालीे।
पदयात्रा रविवार को होने के कारण सर्वप्रथम पाटी के कार्यकर्ताओं ने लक्ष्मीबाई पार्क स्थित रानी झाॅंसी की प्रतिमा के समक्ष तिरंगा शाखा का आयोजन किया जिसके बाद पदयात्रा निकाली गई। लक्ष्मीबाई पार्क से आरम होकर पदयात्रा इलाइट चैराहा, जेल चैराहा होते हुए, कचहरी चैराहा स्थित गांधी उद्यान पर सम्पन्न हुई।
पदयात्रा में पार्टी की मेन बाॅडी के अलावा , महिला प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ, छात्र सभा सी0वाइ0एस0एस0, सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया, कार्यकर्ता अपने हाथों में मंहगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार से संबन्धित नारे व स्लोगन लिखी तख्तीयाॅं व पोस्टर लेकर चर रहे थे तथा केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी कर रहे थे।
पदयात्रा के लिये जालौन से आए जिला प्रभारी दीनदयाल काका ने कहा कि मंहगाई से आम जनता बूरी तरह से त्रस्त है, बेरोज़गार युवा नौकरी के लिये भटक रहे है, जब तक मंहगाई व बेरोज़गारी पर अंकुश नहीं लगता हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
जिलाध्यक्ष अरशद खान ने कहा कि मोदी सरकार ने जहां एक तरफ अपने पूंजीपति मित्रों के 15 लाख करोड़ माफ कर दिया वहीं दूसरी तरफ गरीबों की रोज़मर्रा के उपयोग की वस्तुओं पर टैक्स लगा दिया है। साथ ही रोज़गार देने के नाम पर नौकरी निकाली जाती है लेकिन पेपर लीक हो जाता है।
महानगर अध्यक्ष गयादीन कुशवाहा ने कहा कि असल में मोदी जी अपने मित्रों को रेवड़ीयाॅं बांट रहे हैं, जो उन्होने अपने मित्रों का 15 लाख करोड़ माफ किया है उससे देश के प्रत्येक नागरिक पर 12 हज़ार रू का बोझ पड़ा है।
रैली का समापन कचहरी चैराहा स्थित डाॅ0 अम्ब्ेडकर व महात्मा गाॅंधी मी मूर्ति पर पुष्पांजलि कर किया गया।
रैली में मुख्य रूप से जिला प्रभारी दीनदयाल काका, जिलाध्यक्ष अरशद खान, महानगर अध्यक्ष गयादीन कुशवाहा, पुत्तु सिंह कुशवाहा, सचिन साहू, चैधरी परवेज़, श्रीमती सीमा कुशवाहा, तुलसीदास कुशवाहा, क्षेमेन्द्र पाण्डे, एड0 बी0 एल0 भास्कर, इरशाद खान, भवजीत सरना, राजकुमार राव, आशीष रायकवार, प्रतीक सिेह, रवि बघेल, आशीष गुप्ता, रविन्द्र रायकवार, श्रीमती राममूर्ति अय्यर,, बैजनाथ आज़ाद, श्रीमती काजल अहिरवार, श्रीमती नगीना खातून, शशांक दुबे, सुल्तान मिर्ज़ा, हिमांषु यादव, आशीष इण्डियन, कलीम उल्लाह, भरती प्रतापति, शकुन प्रजापति, हनीफ खान, सुनील यादव, जनक पांचाल, बाबू सिंह यादव, दिनेश दांगी, डाॅ0 ठाकुरदास, आशुतोष श्रीवास्तव, राजीव अग्रवाल, रमाकान्त, शाकिर खान, बुद्ध सिंह गौतम, हबीब मंसूरी, गौरव सेन, जयकिशन भारतीय, अजय कुमार, रामवती यादव, सतेन्द्र यादव, लोकेन्द्र यादव, मोहित वर्मा, मोहित पिंचोली, मेहताब आलम, राहुल झा, आकाश आदि उपस्थ्ति रहे।