झांसी- झांसी जिले का मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अपने कारनामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बना हुआ है! कहीं चिकित्सक ओपीडी से नदारद रहते हैं! तो कही मरीजों को उपचार व् जाँच के सामान उपलब्ध न होने की बजह से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है !
मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों अव्यवस्थाओ का अम्बर लगा हुआ है ! यह हालात अभी के नहीं है यह हालात काफी समय से बने हुए हैं ! क्योंकि यहाँ तैनात चिकित्सक के साथ चिकित्सा अधीक्षक प्राइवेट प्रैक्टिस में मस्त हैं ! जिसकी बजह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिन प्रतिदिन बीमार होता जा रहा है ! जिसका जीता जागता प्रमाण आज देखने को मिला ! जहां सुगर की जाँच कराने आये लोगो की जाँच नहीं की गयी ! क्योंकि जाँच करने की स्टिप स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध नहीं हैं ! और यह काफी समय से न होने की बजह से मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है !
तो वही जब इस संबंध में मऊरानीपुर चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर जी संखवार से जानकारी चाही ! तो तो उन्होंने सफेद झूठ बोलते हुए साफ शब्दों में कहा कि मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुगर की जांच की जा रही है ! और पर्याप्त मात्रा में स्टिप भी मौजूद हैं! फिलहाल जिले के अधिकारियों को मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जो काफी समय बीमार चल रहा है! उसका उपचार करना अति आवश्यक हो गया है!