मदरसा इस्लामिया जामा मस्जिद सराय में खेल कूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिस्पर्धा*

 

झाँसी। मदरसा इस्लामिया जामा मस्जिद सराय झांसी के छात्र-छात्राओं की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। यह प्रतियोगिताएं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी झांसी के निर्देशानुसार 20 दिसंबर से 22 दिसंबर के मध्य कराई गई ।
गुलाम गौस खां पार्क में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वार्ड नंबर 39 के पूर्व पार्षद अखलाक मकरानी रहे। जिसमें उन्होंने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खेल एकता उन्नति और विकास की भावना विकसित करते हैं इसमें बच्चों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इससे पूर्व 100 मीटर की दौड़ में छात्रों के वर्ग में आसिफ कक्षा 6 प्रथम अरमान कक्षा आठ द्वितीय नाजिम कक्षा 5 तृतीय स्थान पर रहे इसी प्रकार छात्राओं में 100 मीटर की दौड़ में आस्था कक्षा आठ प्रथम स्थान पर रही आशिका कक्षा 5 द्वितीय स्थान पर रही एवं इकरा कक्षा 8 तृतीय स्थान पर रही छात्राओं के समक्ष ऊंची कूद की प्रतियोगिता कराई गई इसमें छात्रों में अजहर कक्षा 6 प्रथम फैसल कक्षा 6 द्वितीय अरमान कक्षा 8 तृतीय एवं छात्राओं में आस्था कक्षा 7 प्रथम फिजा कक्षा 5 द्वितीय आयशा कक्षा पांच तृतीय स्थान पर रही लंबी कूद में छात्र वर्ग में अनस कक्षा 4 प्रथम, अयान कक्षा 7 द्वितीय रेहान कक्षा 5 तृतीय स्थान पर रहे । छात्राओं के वर्ग में इकरा कक्षा आठ, आशिका कक्षा 5 अलीबा कक्षा 8 तृतीय स्थान पर रही। खो-खो टीमों में इकरा की टीम ए विजयी रही। छात्राओं के मध्य क्रिकेट मैच के आयोजन में सुनैना की टीम ने विजयश्री हासिल की।

मुख्य अतिथि अखलाक मकरानी ने छात्राओं को पुरुस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया कार्यक्रम में मदरसे के श्री कसीम अहमद, अनीस खान, फारुख खां, हाफिज निजाम उल हक, मोहम्मद नईम, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद इमरान, फारकलीत, उमर फारूक, मोहम्मद रफत, श्रीमती नुजहत आरा बेगम, खुर्शीद बानो, रिफहत जहां, शाहाना, महमूदा बेगम, सायरा बानो, महमूद, शब्बीर, अख्तर, मोहम्मद खान एवं अभिभावक गण सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन अनीस अहमद खान, फारुख खान व श्री अब्दुल रशीद खान ने किया । अंत में प्रधानाचार्य सोहेल अरशद ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *