झांसी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के महानगर अध्यक्ष नवीबक्स बबलू आजाद के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त को 5 सूत्रीय ज्ञापन न सौंपकर ज्ञापन के माध्यम से मांग की है नगर के प्रत्येक वार्ड में जन समस्याओं बनी हुई है नाली नाले पूरी तरह गंदगी से भरे हुए हैं
और बरसात के कारण भारी बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है वार्ड नंबर 39 में 11000 विद्युत लाइन झंजर हालत में सैकड़ों परिवार के मकानों पर से लटक कर निकली हुई है आए दिन फोल्ड होने के कारण 11000 की लाइन गिर जाती है पूर्व में भी कई बार विद्युत लाइन गिर चुकी है मोहल्ले वासी दशक में बने हुए हैं और अभी तक समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया है कुरेश नगर ओरछा गेट कपूर टेकरी मैं पूर्ण रुप से सफाई नहीं हो रही है
जगह जगह नालियों और सड़कों रोड पर गंदगी पड़ी हुई है और कचरे के अंबार लगे हुए हैं विद्युत लाइन भी झंजर हालत में हैं मोहर्रम के त्यौहार को देखते हुए जल्द ही समस्याओं का निस्तारण कराया जाए एवं नगर में मोहर्रम के ताजिया के निकलने वाले रूटों पर विद्युत लाइन सीडीएम लाइटें सही कराई जाए जलभराव की समस्या आवारा जानवरों का झुंड जगह-जगह घूम रहा है और आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है
महानगर में टैक्सी स्टैंड की समस्याएं बनी हुई 52 वार्ड 36 वार्ड 44 वार्ड 39 वार्ड 54 वार्ड 35 वार्ड 14वार्ड,33 के मोहल्लों में जन समस्याओं का अंबार है श्रीमान जी से निवेदन है त्योहारों की दूसरी देखती हुई समस्याओं का हल कराया जाए ज्ञापन में अली अहमद कुरेशी शाहरुख अली शरीफ खान वसीम गाजी सोहेल भाई आरिफ खान कयूम खान संजय कुमार दुबे अंकित कुशवाह रमेश कुशवाह गिरजा कुशवाह रामकली कुशवाह हेमलता कुशवाह फैजान मकरानी मुस्तकीम शेरू वसीम खान आकर मकरानी बारिश आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे