महापौर ,रामतीर्थ सिंघल ने किया नमो प्रदर्शनी का शुभारंभ

 

झांसी। दिनांक 18 सितंबर 2022 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में झांसी नगर निगम के महापौर रामतीर्थ सिंघल के द्वारा एक भव्य नमो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें नरेंद्र मोदी जी के बचपन से लेकर अभी तक के समस्त कार्यों को दर्शाया गया
एवं लोगों को संदेश देने का कार्य किया गया कि किस तरह उन्होंने अत्यंत संघर्षपूर्ण परिस्थितियों में बचपन व्यतीत करते हुए स्वयं को भारत के लाल के रूप में तराशने का काम किया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में एक कार्यकर्ता से प्रचारक बनकर पूरे देश में प्रचार किया एवं भारतीय जनता पार्टी के माध्यम से गुजरात में मुख्यमंत्री बनकर विकास मॉडल प्रस्तुत किया एवं अब देश के प्रधानमंत्री के रूप में देश के साथ-साथ विदेश में भी भारत का मान बढ़ाया है और पूरे देश को गौरवान्वित कर रहे हैं।

नगर निगम के महापौर रामतीर्थ सिंघल ने बताया इस प्रदर्शनी का उद्देश्य झांसी नगर वासियों को आदरणीय मोदी जी के जीवन काल के बारे में पता चल सके और सभी को विश्वास हो कि कैसे बचपन में जिंदगी के हर एक पड़ाव में उन्होंने देश के लिए क्या-क्या काम किए किस तरह से उन्होंने गरीबों के लिए योजनाएं लांच की किस तरह से वह राम मंदिर में जो कि भगवान राम लला सैकड़ों सालों से टेंट में बैठे थे और आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में राम मंदिर का निर्माण हो सका और हम सभी देशवासी उनके द्वारा किए गए कार्यों से गौरवान्वित किस तरह से विदेश में भारत का मान बढ़ाया जा रहा है यूक्रेन के दौरान भारत का झंडा दिखाने के बाद लोगों को निकलने की अनुमति मिल रही थी।
हमारे देश का तिरंगा एक पास का काम कर रहा था जिसको विदेशी लोगों ने भी तिरंगे का इस्तेमाल करके और अपनी जान बचाने में यूक्रेन से एयरपोर्ट तक वापस आने में हमारे झंडे का इस्तेमाल किया । यह सिर्फ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के 56 इंच के सीने का कमाल है।

किस तरह से मेक इन इंडिया के माध्यम से देश को स्वरोजगार के प्रति जागरूक कर रहे हैं और बहुत सारी युवा बढ़-चढ़कर स्वरोजगार कर रहे हैं और देश का नाम रोशन कर रहे हैं स्किल्ड इंडिया के माध्यम से लोगों को कौशल विकास प्रशिक्षण देकर उन को रोजगार दिलाने का कार्य किया जा रहा है और स्किल सर्टिफिकेट मिलने के बाद युवा रोजगार कर रहे है और स्वरोजगार स्थापित कर रहे हैं।
हर घर तिरंगा कार्यक्रम चालू करके देश के प्रधानमंत्री जी ने एक इस बार एक संदेश दिया कि हां हमारा देश सच में आधा सो हो गया है और हम सभी लोगों ने तिरंगे को अपने घर पर लहराया और बहुत सारे ऐसे काम है जो कि उनका वर्णन किया गया है और आदरणीय महापौर जी ने सभी झांसी वासियों से अपील की कि एक बार प्रदर्शनी में अवश्य आएं और उस प्रदर्शनी का कोई टिकट नहीं है कोई किसी तरह का चार्ज नहीं है आप कल दिनांक 19 सितंबर को सुबह 9 बजे से 7 बजे तक प्रदर्शनी देखकर जा सकते हैं ।
महापौर रामतीर्थ सिंगल जी द्वारा मोदी जी के जन्मदिन के पावन अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी का फीता झांसी ललितपुर के यशस्वी सांसद माननीय अनुराग शर्मा जी, झांसी सदर के यशस्वी विधायक रवि शर्मा जी, झांसी की भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा जी, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र पाल, अभिषेक जैन, अंकित साहू, नगर निगम के उपसभापति सुनील नैनवानी, नेता सदन बंटी राजा, पार्षद लखन कुशवाहा जी, अनिल सोनी जी, विद्यासागर जी, मन्नी सरदार, राजू गुप्ता, पार्षद नीटू राय, पार्टी के कार्यकर्ता एवं नगर निगम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *