आज दिनांक 12-08-2022 को आजादी की 75वे वर्षगांठ को *“अमृत महोत्सव” के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके संदर्भ में आज हर घर तिरंगा अभियान के तहत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी श्री शिवहरी मीना महोदय एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक जाआरपी झांसी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन झांसी से हाफ मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसे नागरिक पुलिस तथा जीआरपी पुलिस के अधिकारीगण/कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया।
रिजर्व पुलिस लाइन झांसी से प्रतियोगिता का शुभारम्भ श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी श्री शिवहरी मीना महोदय द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। मैराथन पुलिस लाइन झांसी से प्रारम्भ होकर जेल चौराहा से इलाहाबाद बैंक चौराहा, रेलवे रोड़ होते हुए चित्रा चौराहा, इलाइट चौराहा से होते हुए रिजर्व पुलिस लाइन झांसी में समापन सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में लगभग 400 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें नागरिक पुलिस के प्रथम पाँच एवं जाआरीपी पुलिस के प्रथम पाँच प्रतिभागियों को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक जाआरपी झांसी द्वारा पुरूस्कृत किया गया तथा भविष्य में इस प्रकार की प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करते हुए उतकृष्ट प्रदर्शन करने हेतु सभी प्रतिभागियों को शुभकामनांए दी गयी।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी महोदय द्वारा उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को आजादी के महत्व को बताते शहीदों के प्रति नमन किया। साथ ही कहा कि आज जिस आजाद भारत में हम सांसे ले रहे हैं वह लाखों शहीदों के संघर्ष का परिणाम है। जिन्होंने अपने देश की खातिर स्वतंत्रता प्राप्ति में अपनी जान की बाजी लगाने में भी पीछे नहीं हटे। आज हम स्वतंत्र है, गणतंत्र है। हमारा अपना संविधान है। हमारी अपनी धरा और आसमान है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नैपाल सिंह, पुलिस अधीक्षकर नगर श्री विवेक त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी सदर/लाइन, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन, प्रतिसार निरीक्षक व सभी शाखाओं के प्रभारी व सीविल पुलिस एवं जीआरपी पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण ने उपस्थित रहकर हाफ मैराथन में प्रतिभाग किया।