झांसी में भाजपा के मनोनीत पार्षद को चौकी प्रभारी ने मारा, पार्षद ने लगाए गंभीर आरोप।
झांसी के मऊ रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कस्बा रानीपुर में चौकी प्रभारी अजीत शर्मा के ऊपर रानीपुर नगर पंचायत के मनोनीत पार्षद चंद्रभान कुशवाहा द्वारा डीआईजी को प्रार्थना पत्र देखकर रानीपुर चौकी प्रभारी द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया है।
चंद्रभान कुशवाहा ने डी आई जी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसके द्वारा रानीपुर क्षेत्र में हो रहे अवैध जुआ सट्टा शराब खनन की शिकायत मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की गई थी। जिस से बौखलाए रानीपुर चौकी प्रभारी अजीत शर्मा द्वारा जब वह अपने बच्चों को स्कूल से छोड़कर घर आ रहा था। तभी रास्ते में रोककर गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। और दरोगा द्वारा फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गई है।
तो वही मनोनीत पार्षद ने अपने हुए अपमान को लेकर आत्महत्या करने तक की चेतावनी दी है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि ऐसे भ्रष्ट पुलिस के दरोगा पर कड़ी कार्यवाही की जाए।