वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय महिला महाविद्यालय, झांसी
दिनांक 28 सितंबर 2022 को राजकीय महिला महाविद्यालय परिसर में ‘स्वर कोकिला लता मंगेशकर की 93वीं जयंती’ मनाई गई। इस प्रोग्राम की मुख्य अतिथि डॉ नीति शास्त्री, शिक्षाविद, कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बी बी त्रिपाठी और कार्यक्रम आयोजक संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ दीप सिंह जी थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं लता मंगेशकर के चित्र पर पुष्पांजलि करने के उपरांत मां वीणावादिनी की वंदना से चालू हुआ। सर्वप्रथम स्वर कोकिला लता मंगेशकर के जीवन पर प्रकाश डालने के लिए एम ए हिंदी द्वितीय वर्ष की छात्रा मान्य सिंह आई और उन्होंने अपना वक्तव्य दिया। उसके बाद याशी रायकवार ने लता मंगेशकर की आवाज में गाया हुआ गीत ‘श्याम तेरी बंसी’ गाकर महफिल में समा बांध दिया।
उसके बाद बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा सुगंधी राजपूत ने ‘लिखने वाले ने लिख डाला’ नामक गीत गाया । बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा प्रतिभा वर्मा ने हारमोनियम एवं तबले पर संगतकार अनुराग वर्मा के साथ में ‘रहे ना रहे हम’ गीत गाया। बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा मन्तशा अली ने ‘हम जैसा कहीं आपको’ गीत गाकर महफिल में चार चांद लगा दिया। बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा दुर्गेश कुमारी ने ‘शीशा हो या दिल हो’ गीत गाया। एम ए प्रथम वर्ष की छात्रा वैशाली प्रजापति ने ‘तू कितनी अच्छी है’ गीत गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। इसी क्रम में अंशिका तिवारी, अर्शी खान, खुशी बानो, दिव्यांजलि लखेरा, शिवानी प्रजापति, शांभवी त्रिपाठी, यासू निषाद, अदीबा, आकांक्षा रायकवार, माधुरी रायकवार, शैलजा तथा ऋषिका वर्मा आदि छात्राओं ने लता जी के गीत गाए।
इसी क्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ मनीष पटेल, डॉ रवि कुमार, डॉ हीरालाल, डॉ कमलेश कुमार, डॉ अंजू लता, डॉ सीमा श्रीवास्तव, डॉ ज्योति श्रीवास्तव, डॉ अजीत कुमार सिंह डॉ मुकेश सिंह ने लता मंगेशकर के गीत गाए। इसी अवसर पर महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान बीकॉम तृतीय सेमेस्टर की छात्रा मन्तशा खान, द्वितीय स्थान बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा यासू निषाद तथा तृतीय स्थान शिखा कुशवाहा को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ नीति शास्त्री जी ने लता मंगेशकर के जीवन के कुछ अनकहे तथ्यों को उजागर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो बी बी त्रिपाठी जी ने लता जी द्वारा गाया हुआ प्रार्थना ‘ऐ मालिक तेरे बंदे’ गीत गाया। महाविद्यालय के इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अनुभा श्रीवास्तव जी ने लता जी के द्वारा गाया हुआ गीत ‘तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है, प्यारी-प्यारी है ओ मां’ गीत गाया। कार्यक्रम का संचालन बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा यशस्वी अग्रवाल ने किया। और अंत में सभी को धन्यवाद देने के लिए इस कार्यक्रम के आयोजक डॉ दीप सिंह जी आए और सभी को धन्यवाद दिया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण छात्राएं एवं कार्मिक उपस्थित रहे।