रूस -यूक्रेन युद्ध के विरुद्ध रैंप उतरी प्रतिभागियाँ

ऑस्ट्रिया की सबरीना ने जीता मिस वर्ल्ड कॉन्टिनेंट-2022 का ताज
सिक्किम की असमा सुब्बा इटली की ओल्गा रनर अप रही

ग्वालियर की मृदलिनी मिस एशिया कांटिनेंट और मंडी की जोई ठाकुर मिस इंडिया कांटिनेंट की विजेता रही एव राजस्थान की मिस सपना चौहान मिस सेंट्रल इंडिया की विजेता रही

टीन ऐज कैटेगरी में जयपुर की पायल यादव ने मिस टीन इंडिया कॉन्टिनेंट 2022 की विजेता रही

शांतिदूत दलाई लामा जी के विश्वशांति योगदान के लिए Grand Salute किया गया

दिल्ली :बॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस अमन गांधी फिल्म प्रोडक्शंस 26 अप्रैल 2022 को नई दिल्ली में मिस वर्ल्ड कॉन्टिनेंट- 2022 इंटरनेशनल पेजेंट का आयोजन किया गया
शो की थीम ( Theme) थी ब्यूटी अगेंस्ट वॉर एंड वायलेंस ( Beauty Against War & Violence ) जिसमे रूस और यूक्रेन में चल रहे युद्ध पर चिंता व्यक्त की गई और विश्वशांति के लिए विश्व जनमत से शीघ्र युद्ध रुकवाने की अपील की
मिस वर्ल्ड कांटिनेंट 2022 की विजेता ऑस्ट्रिया की सबरीना रही व सिक्किम की असमा सुब्बा ने फर्स्ट रनर अप एवं मिस भारत वर्ल्डवाइड की विजेता रही इसी तरह इटली की मिस ओल्गा सेकंड रनर अप एवं मिस वर्ल्ड कांटिनेंट (यूरोप ) की विजेता रही ज़ाम्बिया से प्रतिभागियों ने टॉप 5 में अपना स्थान बनाया

इसी क्रम में ग्वालियर मध्यप्रदेश की मिस एशिया कांटिनेंट की विजेता मिस मृदालिनी सेलर , मंडी हिमाचल की जोई ठाकुर ने मिस इंडिया कांटिनेंट 2022 का खिताब जीता और किसन गढ़ राजस्थान की सपना चौहान ने मिस सेंट्रल इंडिया 2022 का टाइटल जीता
मिसेस कैटेगरी में कोलकाता की श्रीमती पायल वर्मा ने मिसेस वर्ल्स कांटिनेंट 2022 का सम्मान दिया गया
मिसेस इंडिया कॉन्टिनेंट 2022 की विजेता पुणे महाराष्ट्र की डॉ. आसमानी भावे की विजेता रही ,नाशिक महाराष्ट्र की श्रीमती प्रीति शर्मा ने मिसेस सेंट्रल इंडिया 2022 की विजेता रही,हरियाणा की श्रीमती शीतल ने मिसेस राइजिंग इंडिया 2022 एवं जम्मू की श्रीमती भारती शर्मा ने मिसेस नमो इंडिया 2022 की विजेता रही
मिस्टर केटेगरी में मध्यप्रदेश के नितेश सेलर ने मिस्टर इंडिया कॉन्टिनेंट -2022 का टाइटल जीता !

यह पेजेंट नई दिल्ली YWCA ऑफ Delhi में आयोजित किया गया जिसमें ऑनलाइन भी प्रतिभागी रहे और उपस्थित होकर भी प्रतिस्पर्धा की


ग्लोबल पीस एक्टिविस्ट और बॉलीवुड प्रोड्यूसर एवं पेजेंट आयोजक डॉ. महेश यादव उर्फ अमन गांधी ने शो के दौरान नोबेल शांति पुरुस्कार विजेता शांतिदूत दलाई लामा जी को उनके द्वारा विश्व भर में किये गए शांति प्रयास और दया करूणा भाईचारे के जनमानस को दिये जा रहे अनमोल ज्ञान के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शो के दौरान उन्हे Grand Salute किया
शो के दौरान प्लास्टिक सर्जन डॉ. निकिता मान जो मिस ग्लोरी ऑफ यूनिवर्स 2021की ऑनलाइन विनर थी उन्हें स्टेज पर क्राउन पहना कर सम्मान किया था जूरी मेंबर भी बनाया गया
जूरी मेंबर के रूप में नीदरलैंड के मिस्टर एड्री वैन डे निउवेनहोफ़ ( International Pageant Organizer )

इंटरनेशनल तिब्बती मॉडल मिस मेटोक ( मिस ग्लोरी ऑफ यूनिवर्स 2014 )
श्रीमती सुपर्णा ठाकुर ( मिसेस राइजिंग वर्ल्ड 2021 ) थे

डॉ. महेश यादव (अमन गाँधी) ने कहा है कि ईश्वर की बनाई धरती पर हो रहा युद्ध और हिंसा मानवता पर कलंक है और इससे पृथ्वी पर जीवन का पूर्ण विनाश हो जाएगा , उन्होंने कहा कि हम अगर सृष्टि का निर्माण नही कर सकते तो उसे नष्ट करने का कोई अधिकार नहीं है ईश्वर ने हमें यह अद्भुत पृथ्वी प्रेम और सद्भाव के साथ जीने के लिए दी है न कि नफ़रत और रक्तपात करने के लिए।
डॉ महेश अमन गाँधी ने कहा है कि दुनिया में बढ़ रही नफ़रत और हिंसा आज बेहद चिंताजनक हैं इसलिए पप्रेम शांति और सदभावना के लिए हर एक को आगे आना होगा इसलिए हमारा ये पेजेंट के माध्यम से विश्वशांति के जनजागरण के लिए एक प्रयास हैं


अमन गांधी फिल्म प्रोडक्शंस पंजीकृत बॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस है और सभी पेजेंट टाइटल ( शीर्षक ) कानून के अनुसार पंजीकृत हैं। अमन गांधी प्रोडक्शंस 2012 से सभी शालीनता और सादगी के साथ सौंदर्य और ग्लैमर के माध्यम से पवित्र और सामाजिक कार्यो को बढ़ावा देने के लिए आयोजन करता रहा है और सभी पेजेंट सभ्य कपड़े और सभ्य वव्यवहार के साथ आयोजित किए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *