झाँसी/ उत्तर मध्य रेलवे खेलकूद संघ झाँसी के तत्वावधान में मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर मंडल रेल प्रबंधक एकादश बनाम अपर मंडल रेल प्रबंधक एकादश व दूसरा मैच रेलवे अधिकारी व कर्मचारियों के बच्चो के बीच मैत्री फुटबॉल मैच का आयोजन डीएसए फुटबॉल मैदान (जूनियर रेलवे इंस्टीट्यूट) पर किया गया । मैच के पूर्व मंडल खेलकूद अधिकारी व वरिष्ठ मण्डल विधुत इंजीनियर (क०वि०) श्री मयंक शांडिल्य ने मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आर. डी. मौर्या व अन्य सभी अधिकारियों का स्वागत किया । मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष जी ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच को आरंभ कराया ।
इस मैत्री फुटबॉल मैच में मंडल रेल प्रबंधक एकादश के कप्तान आशुतोष व अपर मंडल रेल प्रबंधक एकादश के कप्तान आर. डी. मौर्या रहे । पूरे मैच में मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष ने गोलकीपिंग करते हुये अपनी टीम के लिये कई गोल बचाए परन्तु अपनी टीम को विजय दिलाने में कामयाब न हो सके, तो वही अपर मंडल रेल प्रबंधक एकादश के कप्तान आर. डी. मौर्या ने सेंटर फ़ॉरवर्ड की पोजिशन पर खेलते हुये अपनी टीम के लिये महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।अपर मंडल रेल प्रबंधक एकादश ने 2-0 से शानदार जीत हासिल की जिसमें
पहला गोल मण्डल जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह व दूसरा गोल मध्यांतर के बाद उज्ज्वल ने किया।
दोनों ही टीमों में मण्डल के अधिकारियों ने खेल भावना के साथ बढ़चढ़ के हिस्सा लेते हुये शानदार खेल का प्रदर्शन किया , जिसमें मण्डल खेलकूद अधिकारी मयंक शांडिल्य, वरि. मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर (समन्वय) अमित गोयल, वरि. मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ला, वरि. मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर विष्णु कुमार गुप्ता, नेहा चौधरी, रश्मि गौतम, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया,डिप्टी सी.ई.ई. नितिन वर्मा, वरि. मण्डल सुरक्षा आयुक्त विवेक नारायण, वरि०मंडल विधुत इंजीनियर (परिचालन) अशोक प्रिया गौतम, वरि०मंडल यांत्रिक इंजीनियर अमित कुमार तिवारी, सहायक मण्डल खेलकूद अधिकारी प्रदीप यादव आदि अन्य मण्डल के अधिकारियों ने भाग लिया।
मैच के रेफरी वरिष्ठ खिलाड़ी रईस खान, जीशान अंसारी व मोहम्मद साबिर रहे।मैच के दौरान झाँसी मण्डल के सभी खेलों के खिलाड़ी मौजूद रहे ।