आज दिनांक 21.01.23 को पूर्वी रेलवे कॉलोनी में महिला सेवा समिति द्वारा संचालित रानी लक्ष्मी बाई स्कूल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुरेंद्र नाथ के दिशा निर्देशन में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया । जिसमें 73 बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । परीक्षण में 5 बच्चों की आंख की रोशनी कम पाई गई उनको चश्मा लगाने के लिए बताया , 8 बच्चे अंडर वेट पाए गए,1 बच्चा को त्वचा रोग पाया गया,1 बच्चे को नाक में polyp पाया गया,2 बच्चे के दांत में कैविटी पाई गई, सभी को उचित इलाज कराने के लिए निर्देशित किया गया।
कैम्प में मंडल रेल चिकित्सालय के डॉक्टर नरेंद्र सिंह उपस्थित रहे। अंत मे स्कूल की प्रधानाचार्य ने आभार व्यक्त किया।