ग्रेटर नोएडा वेस्ट। विभिन्न सोसायटियों एवं संस्थानों के सहयोग से दिल्ली एनसीआर के विभिन्न इलाकों में 101 दिनों में “नेकी का डब्बा अभियान” के तहत जरूरतमंदों को 51 हजार से अधिक कपड़े वितरीत किये जायेंगे जिसके अंतर्गत आज लगभग सात हज़ार कपड़े सैनी गांव सेक्टर 10 के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट पर रह रहे लगभग 400 जरूरतमंद तक गर्म कपड़े पहुंचाए गया।
नेकी का डब्बा फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से सेवा कार्य कर रही है और जरूरतमंद तक राहत सामग्री पहुंचाने के लिए लिए नए-नए प्रयोग करती रही है।
अब ग्रेनो वेस्ट के साथ साथ दिल्ली एनसीआर की तमाम रिहायसी सोसाइटिया नेकी का डब्बा की इस पहल के साथ शामिल हो गईं हैं।
फाउंडर मेंबर उर्वशी मसंद और कमल किशोर ने बताया कि दान में मिले एक एक कपड़े को जरूरतमंद तक पहुचाने से पहले कपड़ों को सही तरीके से छटाई की जाती है और फिर उन तक पहुचाया जाता है।
अशीष जैन और दीपक गुप्ता ने बताया कि यह पुरा अभियान एक सेवा उत्सव की तरह होगा। जिसकी समाप्ति तक 51 हजार कपडे जरुरतमंद तक पहुंचाने का लक्ष्य है।
रिम्मी छोकर का कहना है की इस अभियान के तहत् जरूरतमंद के लिए पुराने उतरन एकत्र करने के लिए चरणबद्ध तरीके से सभी सोसायटियों में संग्रह शिविर शुरू की जायेगी।
“नेकी का डब्बा फाउंडेशन” के संयोजक गिरीश शुक्ला ने बताया कि नेकी का डब्बा अभियान एक शून्य निधि पहल है जो समय समय पर जरूरतमंदों के लिये किताबों, बर्तनों, कपड़ों आदि को पीछले कई वर्षों से वितरीत करने का काम करता रहा है।
नेकी का डब्बा फाउंडेशन एक बहु-पुरस्कृत सामाजिक संस्था है जो गरीबों और वंचितों को सम्मान के साथ सहायता प्रदान करने के लिए समर्पित है। यह कपड़े, भोजन, गौसेवा, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य और स्वच्छता से संबंधित महिला कल्याण योजनाओं के साथ सेवा प्रदान कर रहा है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर विद्यार्थी प्रमुख रिशान्त शर्मा और विपुल ने बताया कि नेकी का डब्बा “आपकी उतरन किसी की जरूरत है” मुहीम के तहत् पिछले वर्ष भी पैतीश हज़ार कपड़े जरूरतमंद तक पहुंचाया गया था।
इस अभियान के तहत समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू, रॉयल नेस्ट, सेक्टर-3, रक्षा एडेला और अन्य सोसाइटी में नेकी का डब्बा लगाया गया।